img-fluid

गुजरात: साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के पीछे घुस गई तेज रफ्तार कार, 7 लोगों की मौत

September 25, 2024

साबरकांठा. गुजरात (Gujarat) के साबरकांठा (Sabarkantha) जिले में भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) की खबर आई है. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है. कार में सवार कुछ लोग श्यामला जी मंदिर (Shyamala Ji Temple) का दर्शन करके अहमदाबाद (Ahmedabad) लौट रहे थे. तभी उनकी कार पीछे से एक ट्रक में घुस गई. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स के घायल होने की खबर है.

हादसे के बाद कार में सवार लोग बड़ी मुश्किल से बाहर निकाले गए. कार को कटर से काटकर उन्हें बाहर निकाला गया. बता दें कि कार के अंदर कुल आठ लोग सवार थे, जिसमें से एक शख्स के अलावा सभी मौके पर मारे गए.

कार के उड़े परखच्चे

हादसे के बाद कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की स्पीड ज्यादा थी. ट्रक में घुसने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. कार के अंदर फंसी लाशों को निकालने के लिए दमकल विभाग को कटर का उपयोग करना पड़ा.

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे. हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे वाली जगह का मुआयना किया.

Share:

Israel: कौन था हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम कुबैसी? 24 साल से ढूंढ रहा था इजरायल

Wed Sep 25 , 2024
तेल अवीव । इजराइल (Israel)ने मंगलवार को बमबारी अभियान (bombing campaign)में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर(Hezbollah’s top commander) इब्राहिम कुबैसी (Ibrahim Qubaisi)को मार गिराया। इस बमबारी में 560 से अधिक लोग मारे गए हैं। बढ़ते संघर्ष से बचने के लिए हजारों लोगों के सामने जान बचाने का संकट गहरा गया है। हजारों लोगों ने फिलहाल बेरूत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved