• img-fluid

    Gujarat: पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा होंगे जामनगर राजघराने के वारिस, जाम साहब ने किया ऐलान

  • October 12, 2024

    अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के जामनगर के राजपरिवार (Royal family of Jamnagar) ने ऐतिहासिक फैसला (Historic decision) लेते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Former Indian cricketer Ajay Jadeja) को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया। जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी महाराज (Jam Saheb Shatrushalysinghji Maharaj) ने शुक्रवार को अपने वारिस का ऐलान कर दिया। भारत के लिए 15 टेस्ट मैच और 196 वनडे खेल चुके 53 साल के जडेजा शाही जामनगर परिवार के वंशज हैं। उनका जन्म 1971 में जामनगर में हुआ था, जिसे तब नवानगर के नाम से जाना जाता था। उनके पिता दौलतसिंहजी जडेजा शत्रुसाल्यासिंहजी के चचेरे भाई हैं, जिन्होंने शुक्रवार देर रात एक पत्र के जरिए यह घोषणा की।


    एक रिपोर्ट के अनुसार, पत्र में कहा गया है, ‘दशहरे का त्योहार उस दिन को मार्क करता है जिस दिन पांडव वनवास से विजयी हुए थे। इस शुभ दिन पर, मैंने अपनी दुविधा का समाधान कर लिया है क्योंकि अजय जडेजा ने मेरे उत्तराधिकारी बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि अजय जडेजा जामनगर के लोगों के लिए एक वरदान साबित होंगे और समर्पण के साथ उनकी सेवा करेंगे। मैं उनका बहुत आभारी हूं।’

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर के रिश्तेदारों में महान क्रिकेटर केएस रंजीतसिंहजी और केएस दुलीपसिंहजी के नाम शामिल हैं, जिनके नाम पर रणजी ट्रॉफी और दुलीप ट्रॉफी का नाम रखा गया है। शत्रुसाल्यसिंहजी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर थे और नवानगर के महाराजा की उपाधि धारण करने वाले अंतिम व्यक्ति थे।प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट चैंपियनशिप का नाम उनके पूर्वज सर रणजीतसिंहजी विभाजी जडेजा के नाम पर रखा गया है, जिन्हें आमतौर पर रणजी के नाम से जाना जाता था। वे 1907 से 1933 तक नवानगर के शासक थे।

    रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी की कोई संतान नहीं है। ऐसे में जब उन्हें अपने वारिस का ऐलान करना था तो उन्होंने अजय जडेजा को चुना। जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी के पिता दिग्विजय सिंह 33 सालों तक राजा रहे। वहीं साल 1992 से 2000 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे अजय जडेजा का नाम फिक्सिंग में आया था। जिसकी वजह से उनपर बैन लग गया था। 2003 में दिल्ली हाईकोर्ट ने उवपर लगे बैन को हटा दिया था पर वे दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाए।

    Share:

    पूर्व बिटिश PM जॉनसन ने की मोदी की तारीफ, बोले- उनसे हाथ मिलाया तो महसूस हुई गजब की ऊर्जा

    Sat Oct 12 , 2024
    लंदन। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री (Former British Prime Minister) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिले थे तो उन्हें उनकी अनोखी सूक्ष्म ऊर्जा (Unique Uubtle Energy) महसूस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved