img-fluid

गुजरात: भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में सारे नए चेहरों के साथ मिशन 2022 पर फोकस

September 17, 2021

गांधीनगर। गुजरात (Gujarat) के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) की नई कैबिनेट अस्तित्व में आ चुकी है. प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले पूरा मंत्रिमंडल बदला हुआ नजर आया. सूबे में भविष्य की तैयारियों को देखते हुए कैबिनेट में सभी नए चेहरों को जगह(All the new faces in the cabinet) दी गई है, वहीं कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो पहली बार चुनाव जीतकर आए हैं. राजभवन में राज्यपाल ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं. नए सीएम की नई कैबिनेट में कुल 24 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. जिसमें 10 कैबिनेट मंत्री और 14 राज्यमंत्री सरकार में शामिल हुए.



नो रिपीट थ्योरी पर फोकस
पार्टी सूत्रों के मुताबिक गुजरात में अगले साल 2022 के विधान सभा चुनावों से पूरी तरह से बदलाव के मूड में थी. इसी सिलसिले में पार्टी ने चौकाने वाला फैसला लेते हुए राज्य के नये मुखिया यानी मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल के नाम का चुनाव किया गया था. विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद से ये चर्चा भी चल रही थी कि इस बार के कैबिनेट गठन में नो रिपीट थ्योरी पर फोकस करने की बात कही जा रही थी.

कैबिनेट का सामुदायिक संतुलन
कैबिनेट में किन समुदायों को किस तरह का प्रतिनिधित्व दिया गया है इसके जवाब में आपको बता दें कि नए सीएम की नई कैबिनेट में पाटीदार समाज के 6, ओबीसी समुदाय से 6, आदिवासी समुदाय से 4, एससी समुदाय से 2, ब्राह्मण कम्युनिटी से 2, क्षत्रिय समाज से 2 और जैन समाज से 1 विधायक को मंत्री बनाया गया है.

कैबिनेट मंत्री
राजेंद्र त्रिवेदी- रावपुरा विधान सभा
जीतू वाघानी- भावनगर पश्चिम विधान सभा
ऋषिकेश पटेल- विसनगर विधान सभा
पुर्णेश मोदी- सूरत वेस्ट विधान सभा
राघवजी पटेल – जामनगर ग्रामीण विधान सभा
कनु देसाई – पारडी विधान सभा
किरीट सिंह राणा- लिम्बडी विधान सभा
नरेश पटेल – गणदेवी विधान सभा
प्रदीप सिंह परमार- असरवा विधान सभा
अर्जुन सिंह चौहान- महेमदावाद विधान सभा

राज्य मंत्री
हर्ष सांघवी- माजुरा सीट
जगदीश पंचाल- निकोल सीट
बृजेश मेरजा- मोरबी सीट
जीतू चौधरी – कपराडा सीट
मनीषा वकील – वडोदरा सीट
मुकेश पटेल – ओलपाड सीट
निमिषा बेन – मोरवा हडफ
अरविंद रैयाणी- राजकोट सीट
कुबेर ढिंडोर – संतरामपुर सीट
कीर्ति वाघेला – कांकरेज सीट
गजेंद्र सिंह परमार – प्रांतिज सीट
राघव मकवाणा – माहुवा सीट
वीनू मोर्डिया – कतारगाम सीट
देवा भाई मालव – केशोद सीट

Share:

मुंबई में नेताओं और स्वास्थ्यकर्मियों ने लिया Vaccine का Booster Dose

Fri Sep 17 , 2021
मुंबई। दुनियाभर में कोविड-19 (Coronavirus) के खिलाफ तीसरे डोज (Vaccine Third Dose) को लेकर बहस जारी है. इसी बीच खबर है कि मुंबई में कुछ स्वास्थ्यकर्मियों, नेताओं और उनके स्टाफ ने तीसरा डोज हासिल कर लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तीसरे डोज को लेकर पहले ही कई देशों पर सवाल उठा चुका है. जानकारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved