img-fluid

Gujarat flood: राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता – राहुल गांधी

August 28, 2024

नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat ) में बीते चार दिनों से भारी बारिश (heavy rain) का दौर लगातार जारी है। वर्षा से जुड़ी घटनाओं में नौ और लोगों की मौत हो गई, जिससे दो दिनों में मरने वालों की संख्या 16 हो गई, जबकि 8,500 अन्य लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला गया और बचाया गया। इसी बीच, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य (relief and rescue work) में प्रशासन की हर संभव सहायता करें।


‘राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता’
राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, ”गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है। इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें। सरकार से अपेक्षा है कि इस आपदा के प्रकोप को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए, ताकि प्रभावित लोग जल्दी से जल्द पुनर्निर्माण और पुनर्वास की दिशा में बढ़ सकें।”

NDRF राहत और बचाव अभियान चला रहे
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को लगातार चौथे दिन राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। अधिकारी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), उसके राज्य समकक्ष एसडीआरएफ, सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल की मदद से राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में दीवार गिरने और डूबने जैसी बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल नौ लोगों की मौत हो गई। सोमवार को राज्य में इसी तरह की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई थी।

बारिश में मरने वालों की संख्या 16 हुई
मंगलवार को आणंद जिले में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। महिसागर जिले में दो अन्य और खेड़ा और अहमदाबाद जिलों में दीवार गिरने की घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। जूनागढ़ और भरूच जिले में एक-एक व्यक्ति डूब गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कुल 169 लोगों को बचाया गया, जिनमें से अधिकांश खेड़ा और मोरबी जिले के थे। उन्होंने बताया कि अन्य 8,460 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इनमें नवसारी से करीब 3,000 और वडोदरा और खेड़ा से करीब 1,000 लोग शामिल हैं। इसके साथ ही सोमवार और मंगलवार को दो दिनों में 15,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन दो दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

Share:

पेरिस पैरालम्पिक में सुमित-भाग्यश्री ध्वजवाहक, ओपनिंग में कितने भारतीय एथलीट होंगे शामिल

Wed Aug 28 , 2024
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के प्रदर्शन को और बेहतर करने पैरालम्पिक में खिलाड़ी उतरने वाले हैं. टोक्यो में जैसा शानदार खेल भारतीय दल ने दिखाया था, उससे इस बार मेडल की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य बुधवार को पेरिस पैरालम्पिक के उद्घाटन समारोह में भाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved