
अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद (Ahmedabad) के बोपल इलाके में बहुमंजिला आवासीय इमारत (multi-storey residential building) में आग लगने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस दौरान 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बोपल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 21 मंजिला ‘इस्कॉन प्लेटिना’ (‘ISKCON PLATINUM’) इमारत की आठवीं मंजिल पर शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे आग लग गई। आग जल्द ही इमारत की 21वीं मंजिल तक फैल गई।
अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि इमारत से 200 से अधिक निवासियों (200 people evacuated) को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग बुझाने के लिए कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि इमारत की आठवीं मंजिल पर ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी, लेकिन वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुजुर्ग महिला मिलाबेन शाह ने दम तोड़ दिया। शनिवार तड़के 3.40 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा।
गुजरात के अहमदाबाद स्थित बोपल इलाके में एक 21 मंजिला इमारत आवासीय इमारत में आग लग गई। इमारत से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
फायर ऑफिसर मिथुन मिस्त्री ने बताया कि इस्कॉन प्लैटिनम की 8वीं मंजिल पर आग लग गई। सूचना के बाद फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इमारत में बेहोश मिली महिला को अस्पताल भेजा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved