– राज्य में आधा दर्जन से अधिक पार्टियों के होने से जमा चुनावी रंग
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly elections) में पहली बार हो रहे त्रिकोणीय मुकाबले में कुछ और पार्टियां भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने लगी है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गुरुवार को 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा (Announcement to field candidates for 20 seats) की। पार्टी ने उपलेटा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में 13 उम्मीदवारों की सूची जारी (List of 13 candidates released) की। बाकी के 7 उम्मीदवार भी शीघ्र घोषित करने की बात कही।
गुजरात विधानसभा चुनाव में अब तक दो पार्टी के बीच मुकाबले की मिथक इस बार टूटती नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी की पुरजोर कोशिश के बाद अन्य कई पार्टियां भी सक्रिय हो गईं हैं। समाजवादी पार्टी ने जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की उनमें अबडासा से जगदीश जोशी, मांडवी से कटुआ चंचलबेन, भुज से नोडे कासमभाई, गांधीधाम (एससी) से वढया लालजीभाई, जेतपुर से राजूभाई सरवैया, द्वारका से हमीर डेर, भावनगर ग्रामीण से गरीयाधर गुणवंतभाई, सूरत पूर्व से चश्मावाला मसूर अहमद, उधना से सोहेलभाई, वलसाड से कमलेश योगी, राधनपुर से भूरा रावल, वेजलपुर से जगदीप मर्चन्ट और अमराइवाडी से विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं।
वर्ष 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था, लेकिन पार्टी ने 4 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे थे। पार्टी को कुल 3,245 वोट हासिल हुए थे। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात में तीन दिन तक प्रचार किया। इसके बावजूद उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved