• img-fluid

    गुजरात : देवभूमि द्वारका जिले में मुस्लिम लड़की से शादी करने पर युवक की बेरहमी से हत्या

    August 06, 2024

    देवभूमि द्वारका (Devbhoomi Dwarka) । गुजरात (Gujarat) के देवभूमि द्वारका जिले में अंतरधार्मिक विवाह (Interfaith marriage) को लेकर 24 वर्षीय एक शख्स की ससुरालवालों ने हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपियों (accused) ने पहले उस पर हमला किया, फिर गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को देवभूमि द्वारका जिले के भानवड़ तालुका के शेधाखाई गांव में हत्या की ये वारदात हुई है. मृतक का नाम याग्निक दुधरेजिया है. उसे अपने ही गांव की एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो गया था. करीब एक साल पहले दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ भागकर कोर्ट में शादी कर ली थी. इस वजह से ससुरालवाले नाराज चल रहे थे.

    पुलिस उपाधीक्षक हार्दिक प्रजापति ने बताया कि पीड़ित अपनी पत्नी के साथ गांव से बाहर रह रहा था. लेकिन इसी जून में अपनी बच्ची के जन्म के बाद वो अपनी पत्नी को लेकर गांव लौट आया. उसे लगा कि उसके ससुराल वाले इतने लंबे समय के बाद मान गए होंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उसकी पत्नी रमजा के परिवारवालों ने उन दोनों को अस्वीकार कर दिया.


    पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को याग्निक दुधरेजिया अपने दोस्त हरदीप सिंह वजुभा के साथ घर से निकला था. उसी वक्त उसकी पत्नी के रिश्तेदारों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. उन पर लोहे के पाइप, कुल्हाड़ियों और चाकुओं से हमला कर दिया. पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जामनगर में रेफर कर दिया गया.

    वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर भानवड़ थाने में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साजिद देथा, सलीम देथा, जुमा देथा, अहमद देथा, उस्मान मूसा और होथी कसम के रूप में हुई है. आरोपियों से हिरासत में पूछताछ हो रही है.

    Share:

    OnePlus Open Apex कंपनी का नया फोन लॉन्च, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और धांसू कैमरा सेटअप

    Tue Aug 6 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । वनप्लस अपने फोल्डेबल फोन (OnePlus with its foldable phone)का नया वेरिएंट लॉन्च(New variant launched) करने वाला है। 7 अगस्त को लॉन्च होने वाले इस फोन का नाम OnePlus Open Apex Edition है। फोन की सेल 10 अगस्त से शुरू होगी। इसी बीच कंपनी ने इस अपकमिंग फोन की रैम और स्टोरेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved