मेहसाणा। गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा जिले (Mehsana district) में नगरपालिका की एक कचरा ले जाने वाली वैन का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है। इसमें एक सड़े गले शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। वीडियो वायरल (Video viral) होने के बाद लोगों ने लोगों प्रशासन की जमकर निंदा की। वहीं नगरपालिका के अधिकारियों ने कहा कि लाश को ले जाने के लिए कचरा वैन भेजने का फैसला निचले रैंक के कर्मचारियों द्वारा लिया गया था क्योंकि नगरपालिका के पास लाशें ले जाने वाली कोई वैन नहीं है।
यह घटना 29 दिसंबर को शहर की सीमा के बाहर नहर से एक लाश बरामद होने के बाद हुई। लाश काफी सड़ चुकी थी। कोई भी इसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं था। रात में एक अन्य वाहन से यात्रा कर रहे किसी शख्स द्वारा शूट किए गए वीडियो में कड़ी नगरपालिका की कचरा संग्रहण वैन को नर्मदा नहर के पास से लाश को कड़ी शहर के निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते हुए देखा जा सकता है।
इस वाकए पर कड़ी नगरपालिका के मुख्य अधिकारी संदीप पटेल ने कहा- पुलिस ने 29 दिसंबर को हमारे नगर निकाय की सीमा के बाहर स्थित एक गांव से गुजरने वाली नर्मदा नहर से एक सड़ी-गली लाश बरामद की थी। पुलिस अधिकारियों ने हमारे कर्मचारियों से डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी तक भेजने में मदद करने के लिए शव वाहन भेजने को कहा।
कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि आरटीओ नियमों के कारण वैन को कबाड़ में डाल दिया गया है। चूंकि शव बुरी तरह सड़ चुका था इसलिए दूसरे वाहन चालकों ने जाने से इनकार कर दिया। पुलिस के बार-बार अनुरोध करने पर कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से पूछे बिना ही कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भेज दी। वैन पूरी तरह से खाली थी। उसमें कूड़ा नहीं था। नगर निगम ने शव वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved