img-fluid

गुजरात : अहमदाबाद में आज से CWC और कांग्रेस कन्वेंशन, प्रियंका गांधी को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

  • April 08, 2025

    नई दिल्ली/ अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में साबरमती नदी (Sabarmati River) के किनारे कांग्रेस (Congress) का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है. दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी. सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर बड़े फैसले की उम्मीद कांग्रेस के नेता जता रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि महत्वपूर्ण चुनावी साइकल से पहले प्रियंका गांधी को अधिक एक्टिव रोल में लाने, बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर फैसला हो सकता है.


    कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने अहमदाबाद पहुंचे शशि थरूर ने कहा है कि हम देश के वर्तमान हालात से निपटने की रणनीति पर चर्चा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने को लेकर शशि थरूर ने कहा कि ये किसी को समझ नहीं आ रहा है. हमें उम्मीद है कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय वार्ता से भारत राहत पाने में सफल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें इसे (टैरिफ) बस सहन करना होगा.

    गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी. सरदार स्मारक शाहीबाग में 11 बजे से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग शुरू होगी. शाम 5 बजे कांग्रेस नेताओं के साबरमती आश्रम जाने का कार्यक्रम है. कांग्रेस नेता साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा में शामिल होंगे. शाम 7.45 बजे से साबरमती नदी के किनारे रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना है. इसमें मल्लिका साराभाई और अन्य लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

    दूसरे दिन अधिवेशन
    अहमदाबाद में कांग्रेस की मीटिंग के दूसरे दिन अधिवेशन होगा. 9 अप्रैल की सुबह 9 बजे से अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत होगी. इस अधिवेशन को कांग्रेस ने न्याय पथ नाम दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इसे लेकर कहा है कि कांग्रेस पार्टी न्याय के रास्ते पर चलेगी और जनता का समर्थन हासिल करेगी. जिस तरह से कांग्रेस ने आजादी के लिए मेहनत की थी, उसी तरह से पार्टी गुजरात में भी मेहनत करेगी और सत्ता में वापसी करेगी. गौरतलब है कि 64 साल बाद गुजरात में पार्टी का अधिवेशन होने जा रहा है.

    Share:

    IPL 2025, MI vs RCB: हार्दिक-तिलक की तूफानी पारी पर दो गेंदों ने मुंबई की उम्मीदों पर फेरा पानी, आरसीबी ने हराया

    Tue Apr 8 , 2025
    मुंबई . इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस (mumbai indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore ) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी ने 12 रनों से जीत हासिल की. लेकिन एक समय जब हार्दिक (Hardik) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) बल्लेबाजी कर रहे थे तब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved