अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) में ऐतिहासिक जीत के बाद अब नई सरकार गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Devvrat) से राजभवन में पहुंच कर उनसे मुलाकात की और कैबिनेट मंत्रियों के साथ उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा की प्रचंड जीत हुई है। भाजपा ने दो तिहाई बहुमत से भी अधिक सीटें जीती हैं। भूपेन्द्र पटेल मंत्रिमंडल के 20 में से 19 मंत्री चुनाव जीतने में सफल हुए हैं। तो दूसरी ओर जीत की आस लगाए कांग्रेस को करारी हार का सामना भी करना पड़ा है।
विदित हो कि रघु शर्मा राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और वह अजमेर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर चर्चाओं में आए थे। इसके बाद 2018 में अजमेर की केकड़ी सीट से जीते और गहलोत कैबिनेट में शामिल हुए। रघु शर्मा को अक्टूबर 2021 में गुजरात का प्रभारी बनाया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved