अहमदाबाद । दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) बने भूपेंद्र पटेल ( Bhupendra Patel) करीब 25 लाख रुपये की (Worth Rs. 25 Lakhs) डायमंड की ज्वेलरी (Diamond Jewelery) के मालिक हैं (Owns) । भूपेंद्र पटेल की पत्नी ज्वेलरी की कफी शौकीन हैं। उनके पास सोने-चांदी के 4 किलो से अधिक के गहने हैं। इसमें 950 ग्राम सोने की ज्वेलरी है जबकि 3 किलो 650 ग्राम चांदी की ज्वेलरी है। उनकी पत्नी के नाम पर 2007 मॉडल की एक होंडा एक्टिवा स्कूटर है, जिसकी कीमत 42865 बताई है।
भूपेंद्र पटेल ने इस बार यानी साल 2022 में जो चुनावी हलफनामा दिया है. उसमें उन्होंने बताया कि उनके पास 8 करोड रुपए से ज्यादा (8,22,80,688) की संपत्ति है, जबकि डेढ़ करोड़ (1,53,10,680) के आसपास कर्ज भी है। भूपेंद्र पटेल के पास कुल 3,63,40,688 रुपए की चल संपत्ति है, जबकि 4,59,40,000 की अचल संपत्ति है। भूपेंद्र पटेल ने चुनावी हलफनामे में अपनी आमदनी का जरिया सैलरी, रेंट और अन्य इनकम बताया है, जबकि उनकी पत्नी दुकानों के किराए और बिजनेस से कमाती हैं।
घाटलोडिया सीट से रिकॉर्ड वोट से जीतने वाले भूपेंद्र पटेल की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है और वह पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की गुड बुक में भी शामिल हैं। गुजरात में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भूपेंद्र पटेल की खूब तारीफ की थी और कहा था कि ‘मैंने पहले ही कह दिया था कि भूपेंद्र, नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ेगा…और वह कर दिखाया’।
15 जुलाई 1962 को अहमदाबाद में जन्मे भूपेंद्र पटेल पेशे से सिविल इंजीनियर और बिल्डर रहे हैं। गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के पिता का नाम रजनीकांत पटेल है। पत्नी का नाम हेतल पटेल और बेटे का नाम अनुज पटेल है, जबकि बहू का नाम देवांशी पटेल है। पटेल, सीएम बनने से पहले अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
भूपेंद्र पटेल ने शुरुआती पढ़ाई लिखाई जेबी शाह ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल अहमदाबाद से की है। इसके बाद साल 1982 में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, अहमदाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय रहे भूपेंद्र पटेल ने साल 1995 में सक्रिय राजनीति ज्वाइन की थी। साल 1999 में मेमनगर नगर पालिका के अध्यक्ष चुने गए। फिर साल 2008 से 2010 तक अहमदाबाद नगर निगम के उपाध्यक्ष भी रहे।
भूपेंद्र पटेल अपनी साफ-सुथरी और सादगी भरी छवि के लिए जाने जाते हैं। उनके करीबी उन्हें दादा के नाम से भी पुकारते हैं। प्रधानमंत्री मोदी उन्हें ‘मक्कम’ यानी अडिग और मृदुभाषी मुख्यमंत्री कहते हैं। कड़वा पाटीदार समाज से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र पटेल की खासकर पाटीदार वोटर्स में जबरदस्त पैठ और लोकप्रियता है। इसी पैठ के बूते इस बार उन्होंने घाटलोडिया सीट से 1.92 लाख वोट के मार्जिन से जीत हासिल की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved