• img-fluid

    गुजरात: ट्रेक्‍टर से शेर का पीछा करना युवक को पड़ा भारी, केस दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • May 08, 2022

    अमरेली । गुजरात सरकार (gujarat government) की ओर से जारी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में एशियाई शेरों की आबादी 674 थी, जो 2015 में मौजूद 523 शेरों की आबादी से लगभग 29 प्रतिशत अधिक है।

    गुजरात के एक वन क्षेत्र में ट्रैक्टर से शेर का पीछा करते युवक का वीडियो सामने आया है। इसके बाद शेर को परेशान करने के आरोप में पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

    हाल ही में एक वीडियो (Video) सामने आया था, जिसमें आरोपी राहुल बलदानिया को अमरेली के राजुला वन क्षेत्र में सड़क पर अपने ट्रैक्टर के साथ शेर का पीछा करते हुए देखा गया था। वन क्षेत्र के प्रभारी आरए जिंजुवाडिया ने बताया कि व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके वाहन को जब्त कर लिया गया है।



    अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (wildlife protection act) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। लेकिन अदालत ने शनिवार को आरोपी को जमानत दे दी। गुजरात में गिर राष्ट्रीय उद्यान(Gir National Park) दुनिया में एशियाई शेरों का एकमात्र निवास स्थान है।

    पिछले साल मार्च में गिर सोमनाथ जिले की एक अदालत ने शेर पर एक अवैध कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में सात लोगों को एक से तीन साल तक की जेल की सजा सुनाई थी। गुजरात सरकार की ओर से जारी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में एशियाई शेरों की आबादी 674 थी, जो 2015 में मौजूद 523 शेरों की आबादी से लगभग 29 प्रतिशत अधिक है।

    Share:

    कई दिनों के बाद अचानक कम हो गए नींबू के दाम, रिटेल में फिर भी महंगा

    Sun May 8 , 2022
    नई दिल्‍ली: पिछले एक महीने से नींबू की कीमतों (Neembu Price) के आसमान पर पहुंचने के बाद अब राहत की खबर आ रही है. रिटेल मार्केट में 400 रुपये किलोग्राम तक बिका नींबू थोक बाजारों में काफी सस्‍ता हो गया है. हालांकि रिटेल में अभी भी नींबू के महंगे दाम वसूले जा रहे हैं. आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved