अहमदाबाद (Ahmedabad)। गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने भारतीय तट रक्षक (indian coast guard) के साथ एक संयुक्त अभियान में बड़ी कार्रवाई की है। पीआरओ डिफेंस गुजरात के मुताबिक कार्रवाई करते हुए एटीएस और भारतीय तट रक्षक ने गुजरात के अरब सागर (Arabian Sea) में भारतीय सीमा (Indian side ) में 5 चालक दल और 61 किलोग्राम नशीले पदार्थों (5 crew and 61 kg of narcotics) (425 करोड़ रुपये मूल्य) के साथ ईरानी नाव को पकड़ा। आगे की जांच के लिए नाव को ओखा लाया जा रहा है।
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वहीं रक्षा जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा साझा की गई गुप्त सूचना के आधार पर, भारतीय तटरक्षक बल ने अपने दो गश्ती पोत को अरब सागर में गश्त के लिए तैनात किया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि रात के समय, एक नौका को ओखा तट से लगभग 340 किलोमीटर दूर भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से चलते हुए देखा गया। भारतीय गश्ती पोतों द्वारा चुनौती दिए जाने पर नौका ने भागने का प्रयास किया। इसके बाद नौका का पीछा कर इसे पकड़ा गया।’
इसमें कहा गया कि इस ईरानी नौका से 425 करोड़ रुपये की करीब 61 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है जिसका मूल्य करीब 425 करोड़ रुपये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved