अहमदाबाद । गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने रविवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ के करीबी माने जाने वाले अब्दुल मजीद कुट्टी को गिरफ्तार किया है। माजिद पिछले 24 सालों से भगोड़ा घोषित था।
गुजरात एटीएस ने मेहसाणा के दूधसागर डेयरी के पास बॉम्बे गेस्ट हाउस पर छापे के दौरान 23 जनवरी, 1996 को आरडीएक्स और हथियारों की बड़ी खेप बरामद की थी। छापेमारी के दौरान 4 किलो आरडीएक्स, 115 पिस्तौल, 75 से अधिक कारतूस, 10 डेटोनेटर जब्त किए गए थे। छापेमारी में जब्त की गई पिस्तौल और गोलियां पाकिस्तान निर्मित थीं।
हथियारों की यह खेप भारत में राजस्थान के बाड़मेर की सीमा से मुंबई और अहमदाबाद तक पहुंचाई जानी थी। अब्दुल मजीद कुट्टी छापेमारी के दौरान फरार होकर मलेशिया भाग गया था। माजिद पिछले 24 सालों से मलेशिया में था लेकिन इस बीच गुजरात एटीएस को माजिद के भारत आने की जानकारी मिली तो जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया।
गुजरात एटीएस ने कुछ महीने पहले दाऊद के खास आदमी बाबू सोलंकी को भी गिरफ्तार किया था। सोलंकी भी पिछले 14 वर्षों से भगोड़ा घोषित था। गुजरात एटीएस सोलंकी के खिलाफ जबरन वसूली, आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश के अन्य मामलों की जांच कर रही थी।
माजिद कुट्टी पहचान बदलकर झारखंड में रह रहा था
सुनने में आया है कि अब्दुल माजिद कुट्टी पहचान बदलकर काफ़ी सालो से झारखंड में ही रह रहा था। और ऐसे में इसकी भनक गुजरात एटीएस टीम को लग गई। अधिकारियों ने बताया कि हमें मिली जानकारी के हिसाब से अब्दुल माजिद झारखंड में छिपा था । जिसके बाद एक स्पेशल टीम को उसे गिरफ्तार करने के लिए झारखंड भेजा गया। टीम ने पहुँच कर माजिद कुट्टी को झारखंड के जमशेदपुर से धर दबोचा। इस घटना के बाद से दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद की गिरफ्तारी को एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved