नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के साणंद (Sanand) में एक और सेमीकंडक्टर संयंत्र (semiconductor plant) स्थापित होगा। इस संयंत्र में प्रतिदिन 63 लाख चिप (63 lakh chips) का उत्पादन (produced) किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने सोमवार को केन्य सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके लिए 3,307 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत में एक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम स्थापित हो रहा है। केन्स का साणंद में संयंत्र 46 एकड़ में बनेगा। उत्पादन का बड़ा हिस्सा केन्स इंडस्ट्रीज को जाएगा। इसकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है। यह संयंत्र बिजली क्षेत्र से संबंधित चिप की भी आपूर्ति करेगा। कंपनी ने इस परियोजना के लिए साणंद में पहले ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने इस संयंत्र में बनने चिप औद्योगिक, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक वाहन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, मोबाइल फोन में इस्तेमाल होंगे।
देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए कार्यक्रम को 21 दिसंबर 2021 को 76,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ जारी किया गया था। सरकार ने साणंद सेमीकंडक्टर संयंद्ध स्थापित करने के पहले प्रस्ताव को जून, 2023 में मंजूरी दी थी। फरवरी, 2024 में तीन और सेमीकंडक्टर संयंत्रों को स्वीकृति दी गई। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैब और असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित कर रहा है। सीजी पावर साणंद में एक सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित कर रहा है। सभी चारों सेमीकंडक्टर संयंत्रों का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है और इनके पास एक मजबूत सेमीकंडक्टर इको-सिस्टम उभर रहा है। ये चारों संयंत्र करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाएंगी। इन संयंत्रों की संचयी क्षमता लगभग 7 करोड़ चिप प्रतिदिन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved