img-fluid

गुजरात : आणंद में बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का एक पुल गिरा, तीन मजदूरों की मौत

November 06, 2024

आणंद । गुजरात (Gujarat) के आणंद (Anand) में मंगलवार को बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के लिए बनाए जा रहे ट्रैक (Track) का एक पुल गिर गया है. जानकारी के अनुसार, वासद के पास यह हादसा हुआ. इसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई है. 4 मजदूरों के दबे होने की खबर थी. हादसे की खबर मिलते ही आणंद पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

आणंद के एसपी गौरव जासानी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वासद गांव के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम के दौरान यह हादसा हुआ है. इसमें 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. मलबे को हटाया जा रहा है.


9 पुलों का काम हो चुका है पूरा
बता दें कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर पुल का निर्माण कार्य 29 अक्टूबर को पूरा हो गया था. कॉरिडोर के लिए वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच सभी नौ (09) नदी पुलों का निर्माण किया जा चुका है. गुजरात राज्य में 20 नदी पुलों में से 12 नदी पुल का निर्माण पूरा किया जा चुका है. यह गुजरात राज्य में 20 नदी पुलों में से पूरा किया गया 12वां नदी पुल है.

गुजरात में पूरे होने वाले 12 नदी पुल की बात करें तो वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच खरेरा (नवसारी जिला), पार(वलसाड जिला), पूर्णा (नवसारी जिला), मिंधोला (नवसारी जिला), अंबिका (नवसारी जिला), औरंगा (वलसाड जिला), कोलक नदी (वलसाडजिला), कावेरी नदी (नवसारी जिला) और वेंगानिया (नवसारी जिला) है. इनके अलावा तीन पुल की बात करें तो धादर (वडोदरा जिला), मोहर (खेड़ा जिला), वत्रक (खेड़ा जिला) है.

बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) दिन-रात जुटा हुआ है. इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के निर्माण में अहम प्रगति हुई है. गुजरात के वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच पड़ने वाली सभी नौ नदियों पर पुलों का निर्माण कर लिया गया है. हाल ही में नवसारी जिले में खारेरा नदी पर 120 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ. इसके साथ ही गुजरात में कुल बनाए जाने वाले 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण हो चुका है.

Share:

हैदराबाद : शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ा, सिर किया अलग, दिवाली की रात भी की थी छेड़छाड़

Wed Nov 6 , 2024
हैदराबाद । हैदराबाद (Hyderabad) के कुकटपल्ली इलाके (Kukatpalli Locality) में प्रगति नगर झील (Pragati Nagar Lake) के पास एक चौंकाने वाली घटना में सोमवार रात अज्ञात लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त (Damaged) कर दिया. यह घटना साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के बाचुपल्ली थाना क्षेत्र में हुई, जिस लेकर स्थानीय लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved