गांधीनगर/अहमदाबाद । गुजरात पुलिस के 45 साल पुराने मैनुअल में भारी बदलाव किया जाएगा। इसका एक मसौदा छह आईपीएस अधिकारियों की समिति ने तैयार किया है। समिति ने नई तकनीक और आवश्यकतानुसार बदलाव के साथ तैयार किये गए इस मसौदे को मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।
राज्य के डीजीपी शिवानंद झा ने मामले पर 6 आईपीएस अधिकारियों की एक समिति बनाई थी। समिति ने एक नई नियमावली का मसौदा तैयार किया। इस मसौदे के आधार पर गुजरात सरकार गृह विभाग के कामकाज में कई बदलाव करेगी। नए संशोधित पुलिस मैनुअल में 1000 से अधिक पृष्ठ हैं और इसे तीन खंडों में विभाजित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब इसे गृह विभाग को भेजा जाएगा। नई नियमावली में कई सुधार किए गए हैं और पुलिस विभाग के संचालन के लिए आवश्यकता के अनुसार नए मानक तय किये गए हैं।
राज्य के डीजीपी शिवानंद झा का तीन महीने का एक्सटेंशन भी 31 जुलाई को ख़त्म हो रहा है। नए आने वाले डीजीपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में बदलाव किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved