img-fluid

गुजरात : मास्क नहीं पहनने पर 90 करोड़ का जुर्माना वसूला गया, सुप्रीम कोर्ट ने जताई हैरानी

December 16, 2020


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुजरात (Gujarat) में मास्क नहीं पहनने वालों से अब तक 90 करोड़ रुपये (90 crore fine) वसूले जाने पर हैरानी जताई। कोर्ट ने कहा, सरकार ने जुर्माने के तौर पर मोटी रकम तो हासिल कर ली, लेकिन कोविड-19 के दिशानिर्देशों को लागू नहीं करवा पा रही है।

जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस सुभाष आर रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने मंगलवार को अस्पतालों में कोरोना मरीजों के ठीक से इलाज और शवों के साथ गरिमामय व्यवहार को लेकर स्वत: की जा रही सुनवाई की। इस दौरान पीठ ने गुजरात सरकार से सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी दिशानिर्देशों के अनुपालन के बारे में जानना चाहा।

इस पर केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, भारी जुर्माना ही इसका हल है। 500 रुपये जुर्माने से लोगों पर असर नहीं हो रहा है। वे नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इस दौरान जस्टिस शाह ने कहा कि बड़ी संख्या में शादी समारोह हो रहे हैं। इस पर मेहता ने कहा कि गुजरात में शुभ मुहूर्त वाले दिन फिलहाल खत्म हो गए हैं। इस पर जस्टिस शाह ने कहा एनआरआई के लिए शुभ मुहूर्त वाला दिन कुछ नहीं होता। मालूम हो कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जो लोग सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगा रहे हैं वह वास्तव में दूसरे लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं।

Share:

डीडीसी चुनाव : सातवें चरण में 31 सीटों पर वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार

Wed Dec 16 , 2020
जम्‍मू । जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के मतदान के दौरान कठुआ के नगरी ब्लॉक के एयरवन में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। आरएस पुरा में मतदान जारी जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved