• img-fluid

    गुजरात : पाकिस्तानी नाव से 400 करोड़ की 77 किलो हेरोइन जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार

  • December 20, 2021

    अहमदाबाद । भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस (ATS) की टीम ने कच्छ में जखाउ तट से एक पाकिस्तानी नाव (Pakistani boat) से 77 किग्रा हेरोइन (heroin) जब्त की। इस मामले में छह तस्करों को गिरफ्तार (smugglers arrested) किया गया है।

    गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने गुप्त सूचना पर कच्छ के जखाउ तट पर संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें ‘अल हुसैनी’ नाम की एक पाकिस्तानी नाव को रोका गया। तलाशी में नाव से 400 करोड़ रुपये मूल्य की 77 किलो हेरोइन मिली। इस मामले में 6 पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ चल रही है।


    इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार नशीले पदार्थ की खेप पकड़ी जा चुकी है। जनवरी 2021 में गुजरात के तट से अप्रैल 2021 में 30 किलो, सितंबर 2021 में 3,000 किलो से अधिक और नवंबर 2021 में 186 किलो से अधिक नशीला पदार्थ मिला। गुजरात एटीएस ने हाल ही में द्वारका के तट से करीब 15 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स को जब्त किया था।

    नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए गुजरात का समुद्र तट ट्रांजिट प्वाइंट बन गया है। सौराष्ट्र-कच्छ तट मादक पदार्थों की तस्करों के लिए ट्रांजिट प्वाइंट है। पिछले पांच वर्षों में गुजरात एटीएस और तटरक्षक बल सहित दूसरी एजेंसियों ने आठ बड़ी खेपों के साथ 30,000 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों की जब्ती की है। इतनी सघन जांच और कड़ी सुरक्षा के बावजूद नशीले पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। इसी वजह से सौराष्ट्र के तट को तस्करों के लिए भारत और गुजरात में हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए गेटवे ऑफ गुजरात के रूप में जाना जाता है।

    Share:

    मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बहोत तेजी से आकर लेता स्मार्ट सिटी का मृदा प्रोजेक्ट, फेज 1 के 60 फीसदी से अधिक कार्य लगभग पूर्णता की ओर

    Mon Dec 20 , 2021
    उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के पीछे रुद्रसागर के आसपास चल रहामृदा प्रोजेक्ट का कार्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अवलोकन करने के पश्चात मार्च 2022 के पहले पूर्ण करने की हिदायत दिए जाने के बाद मृदा प्रोजेक्ट के कार्य में तेजी नजर आ रही है। मृदा प्रोजेक्ट के कई कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved