जामनगर (Jamnagar)। गुजरात (Gujarat) के जामनगर (Jamnagar) में बड़ा हादसा (big accident) हो गया. यहां स्थित साधना कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड की इमारत (Sudden collapse housing board building) के अचानक ढह जाने से तीन लोगों की मौत (three people died) हो गई. मरने वालों में एक गर्भवती महिला और एक 5 साल का बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है। मलबे में करीब 8 लोग दब गए थे. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक इमारत के मलबे में करीब 8 लोग दब गए थे। इमारत काफी पुरानी बताई जा रही है. घटना के फौरन बाद लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. तीन मंजिल की इस बिल्डिंग मे पांच परिवार रहते थे. इनमें एक महिला जो गर्भवती थी और उसके साथ एक 5 साल का बच्चा व एक अन्य की मौत हो गई. 5 घायलों को फौरन अस्पताल भेजा गया. रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।
नोटिस के बाद खाली नहीं हुई थी इमारत
जीजी अस्पताल जामनगर के अधीक्षक दीपक तिवारी और नगर आयुक्त डीएन मोदी ने बताया कि साधना कालोनी में यह बिल्डिंग गिरी है. घटना 6 बजे की है. इसमें 6 फ्लेट थे, जिसमें 2 परिवार थे. 3 लोगों की डेथ हुई है. 5 लोगों को चोटें आईं हैं. हाउसिंग बोर्ड के चैयरमेन से मेरी बात हुई है, उनका कहना है कि वह हर साल नोटिस देते हैं. इमारत जर्जर थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved