अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद(Ahmedabad) में 15 वर्षीय एक किशोर में म्यूकोरमाइकोसिस संक्रमण का पता चला है जो एक सप्ताह पहले ही कोविड-19 से ठीक हुआ था. यह जानकारी उस किशोर का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने शनिवार को दी. शहर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक बंसल ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में किसी बच्चे में म्यूकोरमाइकोसिस (Mucomycosis)का यह पहला मामला हो सकता है.
उन्होंने कहा, ”उक्त किशोर को 14 अप्रैल को कोरोना वायरस (Corona virus) के लक्षणों के साथ यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह बाद में संक्रमण की पुष्टि के बाद 10 दिनों के लिए आईसीयू में था. उसे ऑक्सीजन, रेमेडिसविर के साथ-साथ स्टेरॉयड (Steroids) भी दिया गया और 24 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एक सप्ताह बाद उसमें नये लक्षण दिखने शुरू हुए जैसे दांतों दर्द और तालू में एक छोटा अल्सर, जो अंततः म्यूकोरमाइकोसिस बन गया.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved