img-fluid

सडक़ों पर झूलती केबलों को हटाने के लिए बनेगी गाइड लाइन

December 27, 2024

  • विद्युत मंडल और निगम विद्युत यांत्रिकी शाखा के अफसर 15 बिन्दुओं का खाका तैयार करेंगे

इंदौर। बाजार और प्रमुख चौराहों पर झूलती केबलों को हटाने के लिए पिछले दिनों नगर निगम ने अभियान चलाया था, लेकिन कई क्षेत्रों में केबलों के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही थीं। इसी के चलते अब निगम- विद्युत मंडल के अधिकारी भविष्य के मान से इसको लेकर गाइड लाइन तैयार करने वाले हैं। 15 बिंदु तय किए जाना है और उसी के मान से काम होगा और फिर झूलती केबलें हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा।

कुछ दिनों पहले नगर निगम विद्युत यांत्रिकी विभाग की टीम ने आरएनटी मार्ग से लेकर जवाहर मार्ग और अन्य हिस्सों में सडक़ों के किनारे और चौराहों पर झूलती केबलों को हटाने की कार्रवाई की थी। कई केबल आपरेटरों ने इसका विरोध किया था। उनका कहना था कि हमें पर्याप्त समय दिया जाए, वे खुद ही ऐसी अनुपयोगी केबलें हटा लेंगे। उसके बाद से निगम का अभियान बंद हो गया और अब बाजारों में झूलती केबलों को लेकर नगर निगम और विद्युत यांत्रिकी विभाग एक गाइड लाइन तैयार करने जा रहा है।


नगर निगम के अपर आयुक्त नरेंद्र पांडे के मुताबिक इस मामले में आने वाले दिनों में विद्युत मंडल के अफसरों के साथ बैठक होगी, जिसमें प्रमुख चौराहों और बाजारों में झूलती केबलें और उनकी रिंगों को किस प्रकार हटाया जाए, इसके साथ-साथ वहां आसपास के हिस्सों में अगर कोई डक्ट बनी है तो उसे वहां शिफ्ट करने और केबलें हटाने के साथ-साथ उन्हें पोल टू पोल कनेक्ट किए जाने के साथ-साथ अनुपयोगी केबलों को हटाने से लेकर कई अन्य मुद्दे रहेंगे। पांडे का कहना है कि बैठक के दौरान इसको लेकर गाइड लाइन तैयार होगी और फिर उसके बाद सभी केबल आपरेटरों से लेकर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी, ताकि वे बाद में अपने कार्य उसी मान से करेंगे। शहर में केबलों का जाल काफी फैला हुआ है और एकदम से उसे हटाना संभव भी नहीं है।

Share:

'एक और आतंकी हमला हुआ तो पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे कार्रवाई', जब दिखा मनमोहन का सख्त रुख

Fri Dec 27 , 2024
मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह काफी विनम्र थे, लेकिन देश में हुए आतंकी हमलों के खिलाफ उनका सख्त रवैया भी दिखा। जुलाई 2011 में मुंबई में हुए बम धमाकों के बाद तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि अगर दोबारा ऐसा कोई हमला होता है भारत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करेगा। इस वाकये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved