• img-fluid

    इंदौर के गाइड जी-20 के मेहमानों को मांडू दिखाएंगे

  • February 10, 2023

    • – पर्यटन बोर्ड ने तैयार किए गाइड तो पर्यटन विकास निगम ने की अन्य तैयारियां
    • – 25 मिनट का लाइट एंड साउंड शो, मेहमानों के लिए बायो टॉयलेट भी किए तैयार

    इन्दौर (Indore)। जी-20 के मेहमानों (G-20 guests) को मांडू दर्शन करवाने में इंदौर के गाइड भी शामिल होंगे। इसके लिए पर्यटन बोर्ड (tourism Board) ने सभी गाइड को दो दिन की ट्रेनिंग दे दी है। मेहमानों को मांडू के इतिहास और धरोहरों से रूबरू कराने के लिए 10 गाइड को स्पेशल ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया है।

    पर्यटन विभाग इसमें नोडल एजेंसी की भूमिका में है। मांडू में 14 फरवरी को जी-20 के मेहमान इंदौर से पहुंचेंगे। यहां डिनर होना है, उससे पहले मांडू की ऐतिहासिक इमारतों और यहां के इतिहास के साथ संस्कृति से भी मेहमानों को परिचित कराया जाएगा। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। सभी गाइड को दो दिन का प्रशिक्षण पर्यटन बोर्ड ने दिया है। इसके लिए आईआईटीटीएम (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट) ग्वालियर से भी प्रोफेसर मांडू आए थे। मांडू दर्शन करवाने के लिए शामिल गाइड में इंदौर के भी दो गाइड को शामिल किया गया है। शेष गाइड मांडू से हैं। मप्र पर्यटन बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि गाइड को मांडू के इतिहास के साथ ही मेहमानों से बातचीत के तरीके भी बताए गए हैं। दो दिन की ट्रेनिंग विभिन्न विभागों को अधिकारियों द्वारा दी गई है। उल्लेखनीय है कि मांडू की ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए इन अतिथियों को ले जाया जाएगा।

    पर्यटन विकास निगम दिखाएगा लाइट एंड साउंड शो
    जहाज महल परिसर में मेहमानों का डिनर होना है। यहीं पर पर्यटन विकास निगम 25 मिनट का लाइट एंड साउंड शो भी दिखाएगा, जिसमें मांडू का इतिहास है। इसके बाद संस्कृति विभाग की ओर से करीब 20 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यहां होना है। पर्यटन विकास निगम ने यहां खासतौर पर बायो टॉयलेट्स तैयार किए हैं और अन्य तरह की तैयारियां भी अंतिम चरण में है।

    Share:

    13 फरवरी से चीन, थाईलैंड सहित कुल छह देशों से भारत आने पर नहीं करवाना होगी कोरोना जांच

    Fri Feb 10 , 2023
    स्वास्थ्य मंत्रालय ने दुनिया में कम हो रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कल ही जारी की नई गाइड लाइन इंदौर, विकाससिंह राठौर। चीन, थाईलैंड सहित दुनिया के छह देशों (Six countries of the world including China, Thailand) से भारत आने से पहले अब यात्रियों को कोरोना का टेस्ट (corona test) नहीं करवाना होगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved