img-fluid

लोकसभा चुनाव के बाद बढ़ेगी गाईड लाईन… आज सुबह आदेश आए

April 01, 2024

  • 452 करोड़ की रजिस्ट्रियाँ हुई पूरे वर्ष में-गाईड लाईन बढऩे एवं खर्च अधिक होने के डर से मार्च में छुट्टी वाले दिन भी होती रही रजिस्ट्रियाँ लेकिन सयाने पंजीयन विभाग ने आज दी जानकारी

उज्जैन। आज 1 अप्रैल से जमीन और संपत्तियों के भाव बढऩे वाले थे लेकिन आचार संहिता के चलते अब यह वृद्धि लोकसभा चुनाव के बाद होगी। संपत्तियों के दाम बढऩे के अंदेशे के चलते रजिस्ट्रार कार्यालय पर रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ लगी हुई है। हालांकि यह आदेश पहले आना था क्योंकि गाईड लाईन बढऩे के डर से पूरे मार्च में छुट्टी वाले दिन भी लोग रजिस्ट्री कराते रहे। रात 8 बजे तक विभाग खुले रहे।



वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से नई गाईड लाईन लागू हो जाती है और संपत्तियों के भाव बढ़ जाते हैं लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते नई गाईड लाईन लागू नहीं हुई है और चुनाव निपटने के बाद इसे लागू किया जाएगा। इधर नई गाईड लाईन में दर बढऩे की संभावनाओं को देखते हुए लोग संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय पिछले कई दिनों से पहुँच रहे हैं और यहां स्लॉट बुकिंग के बाद रजिस्ट्रियाँ की जा रही हैं। होली-रंग पंचमी सहित छुट्टी के दिनों में भी कार्यालय में बड़ी संख्या में रजिस्ट्रियाँ की जा रही हैं और सुबह से लेकर देर शाम तक यहाँ लोगों की भीड़ जुट रही है। लोगों का मानना था कि एक अप्रैल से नई गाईड लाईन लागू होते ही संपत्तियों के दाम बढ़ जाएंगे लेकिन इस बार ऐसा अब तक नहीं हुआ है और अभी पुरानी दर पर ही रजिस्ट्री की जा रही है। आचार संहिता के चलते इस बार दाम नहीं बढ़ाए गए हैं और चुनाव निपटने के बाद नई गाईड लाईन लागू की जाएगी। वरिष्ठ पंजीयक ऋतुंभरा द्विवेदी ने बताया अकेले मार्च माह में 66 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि पिछली बार मार्च महीने में 55 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था, पिछले वर्ष से 11 करोड़ अधिक राजस्व इस साल आया है। भरतपुरी स्थित रजिस्ट्री विभाग में कल दिनभर संपत्तियों की रजिस्ट्री करने वालों की भीड़ रही। सुबह से लेकर देर रात तक यह काम चलता रहा। कल एक ही दिन में 600 रजिस्ट्री की गई, इसमें विभाग को ढाई करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, वहीं पूरे वर्ष भर में विभाग को 452 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि सरकार ने उज्जैन जिले को लक्ष्य बढ़ाकर 460 करोड़ दिया था। इस राजस्व से मात्र 8 करोड़ कम राजस्व आया है। आज 1 अप्रैल से संपत्तियों के रजिस्ट्री की नई गाइडलाइन लागू होना थी लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते भोपाल से एक पत्र आया है जिसमें आज से नई गाइडलाइन लागू नहीं करने को कहा गया है। अभी पुरानी गाइडलाइन पर ही रजिस्ट्री की जाए ऐसा इस आदेश में कहा गया है।

Share:

उज्जैन कलेक्टर के निर्देश पर कालभैरव मंदिर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 40 दुकानों के अतिक्रमण को हटाया गया

Mon Apr 1 , 2024
उज्जैन। कालभैरव मंदिर परिक्षेत्र में रविवार को अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा कालभैरव मंदिर क्षेत्र में महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के प्रकरण को त्वरित संज्ञान में लिया गया। जिस पर राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम के अमले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved