• img-fluid

    9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की रीओपनिंग को लेकर गाइड लाइन जारी

  • September 12, 2020


    इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच 21 सितम्बर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे, जहां बच्चे शिक्षक से मार्गदर्शन ले सकेंगे। इन स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने रीओपनिंग गाइड लाइन जारी की है, जिसमें बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए तमाम प्रबंध स्कूल संचालकों को करना होंगे। विस्तृत गाइड लाइन आज शाम तक जारी होने की संभावना है।
    सरकारी और निजी स्कूलों में कोरोना के संक्रमण के चलते ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों को कराई जा रही है। वहीं 21 सितम्बर से 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे और बच्चे स्कूल जाकर शिक्षकों से मार्गदर्शन ले सकेंगे। इधर देर रात स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों की रीओपनिंग गाइड लाइन जारी की है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भेजी गई इस गाइड लाइन को लेकर अभी आंशिक प्रबंध की बात कही गई है। आज शाम तक केंद्र सरकार की इस गाइड लाइन की विस्तृत जाकनारी स्कूलों को भेजी जाएगी। स्कूलों में बच्चों को वायरस से बचाव के लिए तमाम प्रबंध स्वयं करना होंगे।

    Share:

    चोरी के माल में टीआई ने की हेराफेरी

    Sat Sep 12 , 2020
    बिजलीके पोल चुराने वाले चोरों को छोड़ दूसरों को फंसाने की रची जा रही थी साजिश इन्दौर। गांधीनगर थाना प्रभारी और एक अन्य पुलिसकर्मी को एसपी ने चोरी के मामले में संदिग्ध भूमिका सामने आने पर तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने चोरी का माल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved