img-fluid

तीन बार जारी गाइड लाइन, एयरपोर्ट पर शुरू नहीं हुई आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग

December 28, 2021

  • कोरोना की तीसरी लहर के बीच भारी पड़ सकती है ये लापरवाही
  • कोई भी यात्री बिना टेम्प्रेचर चेकिंग के शहर में कर रहा प्रवेश

इंदौर। इंदौर (Indore) सहित देश-दुनिया में कोरोना का संक्रमण (corona infection) एक बार फिर बढ़ रहा है। अब तक सबसे तेजी से फैलने वाले ओमिक्रान वेरिएंट (Omicron Variants) के मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन शहर में सरकारी विभाग (government department) कोरोना को खुद निमंत्रण देते नजर आ रहे हैं। केंद्र सरकार (central government) द्वारा इंदौर से बाहर से आने वाले हवाई यात्रियों की एयरपोर्ट (Airport) पर ही हेल्थ स्क्रीनिंग (health screening) को लेकर तीन बार गाइड लाइन (guide line) जारी की है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा यहां यात्रियों की जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में बाहर से आने वाले यात्रियों का टेम्प्रेचर तक नहीं देखा जा रहा है और वे बिना रोकटोक शहर में प्रवेश कर रहे हैं।

केंद्र सरकार (central government) के अंतर्गत आने वाली एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) द्वारा समय-समय पर राज्यवार प्रमुख एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्रियों के लिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए गाइड लाइन (guide line) जारी की जाती है। इसके तहत इसी माह तीन बार गाइड लाइन जारी हो चुकी है, जिसमें इंदौर आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही हेल्थ स्क्रीनिंग किए जाने के आदेश दिए हैं, क्योंकि स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होती है। इसलिए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा हर बार इन आदेशों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच के लिए टीम नियुक्त नहीं की है। इसके चलते बाहर से आने वाले यात्री बिना जांच के सीधे शहर में प्रवेश कर रहे हैं।


महाराष्ट्र के यात्रियों की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी थी
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अथॉरिटी ने 22 नवंबर को जो गाइड लाइन जारी की थी, उसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) से आने वाली उड़ानों के यात्रियों को अपने साथ नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट (Negative RTPCR report) लेकर आना अनिवार्य किया गया था। जो यात्री रिपोर्ट (passenger report) लेकर नहीं आते हैं, उनकी एयरपोर्ट पर ही यह जांच करवाने के आदेश थे, वहीं अन्य राज्यों से आने वालों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाना थी। तब भी एयरपोर्ट प्रबंधन (airport management) ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी भेजी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने यहां अपनी टीम नियुक्त नहीं की।

इसी माह तीन बार जारी हुई गाइड लाइन
22 नवंबर के बाद अथॉरिटी ने 4 दिसंबर को नई गाइड लाइन जारी करते हुए महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट (Negative RTPCR report) लेकर आने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया, लेकिन सभी यात्रियों के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग की बात कही। इसके बाद 17 दिसंबर को दोबारा गाइड लाइन जारी करते हुए इंदौर में आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही हेल्थ स्क्रीनिंग अनिवार्य किए जाने के आदेश जारी किए, वहीं हाल ही में 24 दिसंबर को जारी गाइड लाइन में भी अथॉरिटी ने सभी यात्रियों के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग जरूरी किए जाने की बात को दोहराया है।

सिर्फ दुबई फ्लाइट के यात्रियों की हो रही जांच
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अथॉरिटी द्वारा जारी की गई अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की गाइड लाइन के तहत सिर्फ दुबई फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है। हर बुधवार को आने वाली इस फ्लाइट के यात्रियों में से दो प्रतिशत यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही रैपिड पीसीआर (Rapid PCR) टेस्ट भी किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य फ्लाइट को लेकर विभाग की अनदेखी शहर के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। इस संबंध में एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नियमानुसार जाने वाले यात्रियों की प्रवेश के समय अथॉरिटी द्वारा नियुक्त निजी स्टाफ जांच करता है, जिसमें उनका टेम्प्रेचर चेक किया जाता है, लेकिन बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए हर बार स्वास्थ्य विभाग को गाइड लाइन भेजे जाने के बाद भी उनके द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस बारे में अधिकारी जिला प्रशासन को भी जानकारी देंगे।

Share:

INDORE : ओमिक्रॉन का हल्ला ज्यादा, नए 27 मरीज भी सामान्य लक्षण के ही, सैम्पलिंग बढ़ाई

Tue Dec 28 , 2021
35 लैब संचालकों को मरीजों के नाम-पते, आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेने की हिदायत इंदौर। 27 जो नए कोरोना मरीज (corona patient) इंदौर में और मिले हैं वे सभी सामान्य लक्षण (general symptoms) के ही हैं, लेकिन शहर के अलग-अलग स्थानों के निवासी हैं। थोड़ी सैम्पलिंग (sampling) भी स्वास्थ्य विभाग (health department) ने बढ़ाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved