img-fluid

प्रमुख चौराहों पर भी होगा अतिथियों का स्वागत – मोदी जी के भोज की भी तैयारी

December 14, 2022

भोपाल और दिल्ली से तय होगा मैन्यू, शहरभर में तेजी से चल रहे हैं सौंदर्यीकरण के काम, पांच दिन में सभी शौचालयों की भी होगी कायापलट

इंदौर। पूरा शहर सज-संवर रहा है, एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर (From airport to super corridor) के अलावा शहर के सभी प्रमुख चौराहों, व्यवसायिक बाजारों, मंदिरों से लेकर प्रमुख स्थलों पर सौंदर्यीकरण के काम युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। महापौर परिषद् और पार्षदों की भी समिति बनाई गई। वहीं प्रमुख चौराहों पर आने वाले मेहमानों का मालवीय परम्परा के मुताबिक स्वागत-सत्कार किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा दिए जाने वाले विशेष भोज की भी तैयारी की जा रही है। भोपाल और इंदौर से मंजूरी मिलने के बाद मैन्यू को अंतिम रूप दिया जाएगा। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में ही यह विशेष दोपहर और रात्रि के भोज होंगे, जिनका जिम्मा जाने-माने कैटरर्स को सौंपा जा रहा है। अति विशिष्ट अतिथि चूंकि प्रवासी सम्मेलन के दौरान मौजूद रहेंगे, जिनमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर कुछ विदेशी राजनयिक (From President, Prime Minister, Chief Minister to some foreign diplomats) भी शामिल होंगे। लिहाजा अलग-अलग भोजन की व्यवस्था की जा रही है।[relpsot]

अभी सोशल मीडिया से लेकर अन्य जगह खाने के मैन्यू बताए जा रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि अति विशिष्टों के भोजन की व्यवस्था को अभी अंतिम रूप दिया जाना है। दरअसल एक भोज प्रधानमंत्री की ओर से, तो एक राज्यपाल और फिर मुख्यमंत्री की ओर से भी दिया जाना है। 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे और अगले दिन राष्ट्रपति को आना है। संभवत: दोपहर का भोज प्रधानमंत्री द्वारा दिया जाएगा, जिसके लिए पीएमओ द्वारा ही खाने का मैन्यू तय किया जाएगा। इंदौर के मालवीय व्यंजनों से लेकर कॉन्टिनेंटल डिश की लिस्ट बनाकर भोपाल और दिल्ली भेजी जा रही है। पीएमओ, विदेश मंत्रालय के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय से भी मंजूरी मिलने के बाद मैन्यू को अंतिम रूप दिया जाएगा। जाने-माने कैटरर्स को इसकी व्यवस्था सौंपी जा रही है। लगातार पांच दिन तक ये दो बड़े आयोजन होंगे। 8 से 10 प्रवासी भारतीय सम्मेलन और फिर 11-12 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन है, जिसमें देश-विदेश के उद्यमी-निवेशक शामिल होंगे। लिहाजा दोपहर और रात्रि के भोज की अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री के साथ लगभग 100 वीवीआईपी मेहमान इस भोज में शामिल रहेंगे। वहीं शहरभर में युद्ध स्तर पर सौंदर्यीकरण के काम चल रहे हैं। वहीं आयुक्त द्वारा शहर में स्थित समस्त सार्वजनिक व सामुदायिक सुलभ कॉम्पलेक्स सीटीपीटी में किये जाने वाले समस्त मरम्मत व संधारण कार्य को आगामी 5 दिवस में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।  साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान अतिथियों के विजिट के दौरान सीटीपीटी के केयर टैकर का बेहतर व्यवहार रहे इस हेतु प्रशिक्षण कराने के भी निर्देश दिये गये तथा केयर टेकर को आवश्यक कीट व अन्य व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।  स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, निगम सफाई मित्रो को अनिवार्य रूप से युनिफार्म में रहने तथा आई कार्ड उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।   आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सीएम हेल्प लाईन, इंदौर 311 में प्राप्त गंदे पानी की शिकायतो का निपटान तथा आवश्यक रेस्टोरेशन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।  साथ ही झोन पर आउट फॉल टेपिंग कार्य की भी समीक्षा की गई तथा कान्ह-सरस्वती नदी की सफाई कराने तथा डेऊनेज लाईन व नदी-नाले में किसी भी प्रकार का कचरा ना डाले जाऐ, यह भी सुनिश्चित करने तथा कचरा डालने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।  इसके साथ ही फैक्टियों से निकलने वाले गंदे पानी को नदी-नाले में मिलाने पर ऐसी कितनी फैक्टीयों पर कार्यवाही की गई के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की गई।

Share:

37 होटलों में ठहरे प्रवासी भारतीयों के स्वास्थ्य के लिए 9 हॉस्पिटल चिह्नित

Wed Dec 14 , 2022
पुलिस स्टेशनों में दो-दो एंबुलेंस, कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुसार बनेगा मिनी हॉस्पिटल इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में शामिल होने आ रहे मेहमानों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। 37 होटलों में 8 से 10 जनवरी तक रुके मेहमानों की स्वास्थ्य सुरक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved