• img-fluid

    आज से मेहमानों का आना शुरू, मॉरीशस से इंदौर पहुंचे 6 प्रवासी

  • January 06, 2023

    प्राधिकरण अध्यक्ष सहित अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, पधारो म्हारे घर अभियान के तहत ये मेहमान भी घरों में ही ठहरेंगे

    इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज से मेहमानों का आना शुरू हो गया है। आज सुबह मॉरीशस से 6 प्रवासी इंदौर पहुंचे और एयरपोर्ट पर उनका मालवी पगड़ी पहनाकर हार-फूल, गुलदस्ते के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा और प्राधिकरण सीईओ सहित अन्य मौजूद रहे। ये सभी प्रवासी पधारो म्हारे घर के तहत तीन इंदौरी परिवारों के घरों पर ही ठहरेंगे। आठ जनवरी से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। अब आज से लगातार अतिथियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। साढ़े 3 हजार से अधिक प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।


    37 होटलों में कमरों की बुकिंग के साथ-साथ लगभग 100 घर ऐसे भी तैयार हुए, जहां पर इन अतिथियों को ठहराया जा रहा है। इसका जिम्मा प्राधिकरण को सौंपा गया है और लगातार अभियान चलाकर मेजबानों के साथ-साथ ड्राइवरों तक को ट्रेनिंग दी गई। बकायदा मोबाइल एप बनाने से लेकर वीडियो फिल्म भी प्रचारित-प्रसारित की गई और आज सुबह 6 सदस्यों का पहला दल इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां पर उनका इंदौरी मेहमान नवाजी की परम्परा के तहत स्वागत-सत्कार किया गया। तीन चयनित किए गए घरों में ये मेहमान ठहरेंगे। तीन परिवारों के 6 लोग इंदौर पहुंचे हैं, जिन्हें विनय कुमार, राजेश मुंगड़ और विकास गुप्ता के घरों में ठहराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लगभग 100 परिवारों में इन आने वाले मेहमानों को ठहराया जाएगा। पोर्टल के जरिए लगातार ऑनलाइन घरों में ठहरने की भी बुकिंग चल रही है। देश के सबसे स्वच्छ शहर में आपका स्वागत है… इस तरह की ब्रांडिंग भी प्राधिकरण ने एयरपोर्ट पर की है, जिसके सामने ही आज मॉरीशस से आए 6 मेहमानों का स्वागत किया, वहीं मेहमानों को लाने-ले जाने वाले ड्राइवरों को भी प्रशिक्षण दिया गया।

    Share:

    घबराएं नहीं सतर्क रहें, विदेश से आए 124 लोग संक्रमित

    Fri Jan 6 , 2023
    नई दिल्ली। कोरोना को लेकर भारत में लगातार सतर्कता बरती जा रही है। विदेश से आ रहे लोगों की एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर की जा रही है। अब तक विदेश से आए 124 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 8 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है।[ जिन विदेशियों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved