img-fluid

ग्राम पायका पुरा में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाही, लिये सैम्पल 

August 17, 2021
मुरैना। कलेक्टर बी.कार्तिकेयन (Collector B.Karthikeyan) के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा राजस्व, पुलिस बल के साथ ग्राम पायका पुरा थाना बागचीनी(Village Payka Pura Thana Bagchini) में मावा बनाने के कारखाने पर कार्रवाही की है। कार्रवाही के दौरान मौके पर लगभग 25 किलो ताजा बना हुआ मावा, फ्रिज में 6 ड़लिया पायी गई, जिनमें 2 क्विंटल 40 किलो मावा अतिरिक्त और पाया गया।

मौके पर 5 पैक केमिकल और 5 किलो खुले पैक में कुल 80 किलो पाया गया। मौके पर टंकियों में लगभग 200 किलो की मात्रा में 90 किलो मिल्क क्रीम पायी गई। कार्यवाही के दौरान मावा कारखाने का मालिक लाल सिंह तोमर उपस्थित पाया गया। मोके पर जांच के लिये मावा, घी, रिफायंड, पोमऑयल के कुल 4 सेम्पल लिये गये। मावा को जब्त कर फ्रिज में रखवाया गया और घी, क्रीम, रिफाइंड ऑयल को नियमानुसार जप्त कर मावा मालिक की सुपुदर्गी एवं अभिरक्षा में दिया गया। कार्यवाही के दौरान जप्त की गई सामग्री की कीमत 1 लाख 60 हजार रूपये बताई गई है। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षाधिकारी धर्मेन्द्र जैन, अनिल परिहार, रेखा सोनी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं नायब तहसीलदार श्री मनोज धाकड़ उपस्थित थे।

Share:

क्षतिग्रस्त मकानों को मॉडल टाउन के रूप में करें विकसित : केन्द्रीय अध्ययन दल

Tue Aug 17 , 2021
भोपाल। चंबल संभाग (Chambal Division) में अति वर्षा के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिये दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन केन्द्रीय दल ने ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना और श्योपुर जिले में हुए नुकसान का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करते हुए बाढ़ से सम्पूर्ण रूप से नष्ट हुए मकानों को किसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved