पिपरिया। हिंदुओं के त्योहार गुड़ी पड़वा एवं हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में पिपरिया हिंदू संगठन के द्वारा मंगलवारा चौराहे से विशाल बाइक रैली निकाली, जिसमें काफी संख्या में हिंदू युवा उत्साह में दिखाई दिए बाइक रैली के साथ डीजे पर भी जमकर नाचे हिंदू युवा एवं मनाया उत्साह, यह बाइक रैली मंगलवारा चौराहे से होते हुए इतवारा बाजार पचमढ़ी रोड पर समाप्त हुई जगह जगह पर रैली का स्वागत किया गया हिंदू संगठन से जुड़े हरदीप सिंह नागपाल ने बताया यह बाइक रैली गुड़ी पड़वा जो कि हिंदू पंचांग के हिसाब से नव वर्ष की शुरुआत भी करता है एवं आज ही के दिन हिंदुओं की चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत है इसलिए सनातन धर्म को जोडऩे के लिए एवं हिंदू नव वर्ष उपलक्ष में यह रैली निकाली गई है इस बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में हिंदू युवक उपस्थित रहे एवं रस्ते पर जय श्रीराम के नारे व डीजे पर सनातनी गानों पर जमकर नाचे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved