उज्जैन। सांवेर उप चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है और यहाँ प्रेमचंद गुड्डू ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि उन्हें कांग्रेस टिकिट देगी। सांवेर में गुड्डू द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है लेकिन श्री गुड्डू को सबसे बड़ा आसरा अपनी उज्जैन की पुरानी टीम से है। जब वे लोकसभा सदस्य थे तो उज्जैन में उनके समर्थकों की बड़ी संख्या थी जिनमें जयसिंह दरबार, अनंतनारायण मीणा, अरुण वर्मा, जीवनसिंह दरबार, विवेक यादव तथा अन्य शामिल थे लेकिन उनके द्वारा कांग्रेस छोडऩे के बाद उक्त कांग्रेसी नेता अलग हो गए थे, अब वे फिर से कांग्रेस में आ गए हैं, ऐसे में उज्जैन के कार्यकर्ता उनका प्रचार करने जा सकते हैं। इंका नेता एवं सेवादल के प्रदेश संयोजक अरुण वर्मा ने सांवेर में जाकर मीटिंग ली है। यहाँ पर कांग्रेस छोडक़र गए सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट जो कि अभी मंत्री भी हैं का चुनाव लडऩा तय है और ऐसे में मुकाबला रोचक है। सिलावट पिछली बार कांग्रेस के टिकिट पर लड़े थे लेकिन अब वे भाजपा वोटों के दम पर चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं। श्री गुड्डू द्वारा उज्जैन संसदीय क्षेत्र के अपने समर्थकों की सूची बनाकर उन्हें चुनाव में पूरी ताकत से काम करने के लिए चर्चा की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved