img-fluid

गुड्डू हुए क्वारेंटाइन तो देपालपुर के पटेल बंधु जनसंपर्क पर निकले

July 28, 2020


घर-घर महादेव अभियान में ग्रामीणों को शिवलिंग भी वितरित
इन्दौर। सांवेर उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाम्बे अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन कांग्रेसी अभी भी सांवेर के गांवों में जाकर प्रचार कर रहे हैं। कल देपालपुर विधायक विशाल पटेल और कांग्रेस नेता जगदीश पटेल साथ-साथ सांवेर के गांवों में घूमे और घर-घर महादेव अभियान के अंतर्गत शिवलिंग वितरण किया। हालांकि इस दौरान नेताओं ने वही गलती की जो गुड्डू करते आए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग तक का ध्यान नहीं रखा।
पिछले शनिवार को प्रेमचंद गुड्डू को बाम्बे अस्पताल में भर्ती किया गया था। गुड्डू चुनाव प्रचार के दौरान कोरेाना पॉजिटिव हो गए थे और उनके साथ-साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव भी पॉजिटिव निकले। गुड्डू फिलहाल बाम्बे हास्पिटल में भर्ती हैं, लेकिन कांग्रेस का चुनाव प्रचार लगातार चल रहा है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी खाती बहुल गांवों में भी प्रचार करने निकले थे तो देपालपुर विधायक विशाल पटेल और कांग्रेस नेता जगदीश पटेल भी एकसाथ की प्रचार करने निकले। दोनों कदवाली खुर्द गांव में पहुंचे और घर-घर महादेव अभियान के तहत वितरित किए जा रहे शिवलिंग का पूजन किया। इसके बाद ग्रामीणों को शिवलिंग का वितरण भी किया गया, ेलेकिन उसमें भी भीड़ लग गई और ग्रामीण बिना मास्क के ही शिवलिंग लेने के लिए जमा हो गए। विधायक खुद बिना मास्क के शिवलिंग का वितरण करते रहे, जबकि वे शहरी क्षेत्र में लगातार घूमते रहे हैं।
गुड्डू 4 दिन और रहेंगे अस्पताल में
पिछले शनिवार को गुड्डू को बाम्बे हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। गुड्डू को अस्पताल में 10 दिन हो चुके हैं। गुड्डू के नजदीकियों ने बताया कि उनकी हालत ठीक है, लेकिन उन्होंने पूरे 14 दिन अस्पताल में रहने का निर्णय लिया है। इसलिए वे अस्पताल में ही क्वारेंटाइन हैं। 4 दिन और वे अस्पताल में रहेंगे। वहीं जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव भी पॉजिटिव आने के बाद अपना इलाज करवा रहे हैं। वे भी अभी घर पर ही क्वारेंटाइन हैं और स्वास्थ्य लाभ ले ले रहे हैं। राखी के बाद उनका एक और टेस्ट होगा। हालांकि जिस तरह से कांग्रेस का प्रचार अभियान चल रहा था, उसकी गति जरूर धीमी हुई है।

Share:

व्यापारियों की कॉलोनी में फैला संक्रमण... 6 और पॉजिटिव

Tue Jul 28 , 2020
– 73 नए मरीज – संख्या के साथ नए इलाके भी घटे… इंदौर। इंदौर में बीते 24 घंटे में 73 और नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कुल मरीजों की संख्या 7058 हो गई है। नए 4 क्षेत्रों में ही 6 मरीज मिले हैं। वहीं खंडवा रोड की कॉलोनियों में भी संक्रमण फैला है। बिलावली तालाब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved