अखबार बांटने वाले ने सबसे पहले देखी, पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
इंदौर। एक गार्ड (guard) की लाश (corpse) पानी (water) की हौद में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस (police) ने शव (dead body) को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए पहुंचाया है, ताकि मौत के कारण का पता लग सके। उसकी लाश सबसे पहले अखबार बांटने वाले (newspaper distributors) ने आज सुबह हौद में पड़ी देखी थी।
भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि पीपल्याहाना (Pipalyahana) स्थित रॉयल रेसीडेंसी (Royal Residency) में रोहित पिता गोविंद गार्ड की नौकरी करता था। आज सुबह जैसे ही हॉकर रहवासियों को अखबार देने के लिए पहुंचा तो उसकी नजर पानी की टंकी में पड़ी रोहित की लाश पर गई। उसने सभी रहवासियों को बुलाया, जिसके बाद रोहित को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ लोग संभावना जता रहे हैं कि पानी भरने के दौरान हौद में गिरने से मौत हुई होगी, जबकि पुलिस का मानना है कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras) को भी खंगाला जा रहा है। कुछ दिन पहले ऐसे ही भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में एक कर्मचारी की लाश पानी की हौद में मिली थी। उस मामले में भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved