पुणे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 14 रनों से हरा दिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर दिल्ली ने गुजरात को गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट पर 171 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 157 रन ही बना सकी। इस तरह गुजरात ने दिल्ली को 14 रनों से हराते हुए आईपीएल में दूसरी जीत दर्ज की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में टिम सेफर्ट को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में पृथ्वी शॉ को लॉकी फर्ग्युसन ने पवेलियन की राह दिखाई। इसी ओवर में फर्ग्युसन ने मनदीप को भी चलता किया। दिल्ली के लिए सिर्फ कप्तान ऋषभ पंत ही रन बना सके। लेकिन पंत के आउट होते ही दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए फर्ग्युसन ने चार, मो. शमी ने दो और राशिद खान-हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, गुजरात टाइटंस की भी शुरुआत ठीक नहीं रही। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे मुस्तफिजुर रहमान ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड (01) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद विजय शंकर भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 20 गेंदों पर 13 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी निभाई। इस जोड़ी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने तोड़ा। उन्होंने 14वें ओवर में हार्दिक को 31 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। फिर पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर खलील ने शुभमन गिल को भी आउट किया। गिल ने 46 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। इसके बाद राहुल तेवतिया (14 रन), अभिनव मनोहर (1) और डेविड मिलर (20 रन) ने टीम का स्कोर 171 तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट झटके, जबकि खलील को दो विकेट मिला। कुलदीप यादव के खाते में एक विकेट गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved