नई दिल्ली (New Delhi) । महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के चार साल बाद भी फैंस उनकी एक झलक पाने को तरसते हैं। 42 साल के माही अब सिर्फ आईपीएल (IPL) में ही फैंस (fans) का मनोरंजन कर पाते हैं, यही वजह है सीएसके का मैच देश के किसी भी कोने में क्यों ना हो, पीली जर्सी का समुद्र जरूर देखने को मिलता है। एक तरफ जहां फैंस अपनी टीम के विकेट गिरने से दुखी होते हैं, वहीं दूसरी ओर सीएसके के फैंस को इससे खुशी मिलती है क्योंकि ‘थाला’ की बैटिंग आने वाली होती है। शुक्रवार की रात जीटी वर्सेस सीएसके मैच के दौरान एक फैन ने तो हद ही कर दी। सुरक्षा के सारे घेरे तोड़ माही का जबरा फैन मैदान पर घुस गया और फिर उसने कुछ ऐसा किया कि फैंस का दिल ही जीत लिया।
यह घटना चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के आखिरी ओवर की है। धोनी 20वें ओवर में राशिद खान को दो छक्के लगा चुके थे। तभी यह जबरा फैन सारी सिक्योरिटी तोड़ मैदान पर घुस आता है। धोनी के करीब पहुंचते ही यह फैन ना उन्हें छूता है और ना गले लगाता है, बस उनके सजदे में अपना सिर झुकाता है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। आप भी देखें-
https://twitter.com/Tharane__Talks/status/1788995325442879722?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1788995325442879722%7Ctwgr%5E4c036c0c7f2b6af52449d040caec954e384a1972%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-gt-vs-csk-ms-dhoni-madness-was-seen-in-narendra-modi-stadium-fan-breaches-security-and-bows-down-in-front-of-him-9965853.html
A fan breached security to meet Dhoni and then Dhoni gave him a hug ❤️
– Most humble celebrity in India . pic.twitter.com/sDLNG1iG0s
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) May 10, 2024
धोनी ने इस मैच में 11 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतकों के दम पर 231 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 ही रन बना पाई। चेन्नई की यह 12 मैचों में 6ठी हार है। इस हार ने टीम की प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन बना दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved