– जनवरी के जीएसटी राजस्व संग्रह 1.56 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले कमी आई
नई दिल्ली (New Delhi)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Revenue Collection) फरवरी महीने में 1,49,577 करोड़ रुपये (1.50 लाख करोड़ रुपये) (Rs 1,49,577 crore (Rs 1.50 lakh crore)) के करीब रहा है। पिछले साल फरवरी में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,33,026 करोड़ रुपये रहा था। जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि (12 percent increase) हुई है। हालांकि, जनवरी के जीएसटी राजस्व संग्रह 1.56 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले फरवरी में इसमें कमी आई है।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि फरवरी में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,49,577 करोड़ रुपये रहा है। पिछले महीने जनवरी में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,55,922 करोड़ रुपये यानी 1.55 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो अब तक दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी। मंत्रालय के मुताबिक ये लगातार 12वां महीना है, जब जीएसटी राजस्व संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। सालाना आधार पर फरवरी में जीएसटी संग्रह में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में कुल जीएसटी राजस्व संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 27,662 करोड़ रुपये है, जबकि राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) संग्रह 34,915 करोड़ रुपये है। एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) के मद में 75,069 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है। इसके अलावा 11,931 करोड़ रुपये का उपकर भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रह का सर्वोच्च स्तर है। इसके बाद जनवरी, 2023 में 1.57 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व का संग्रह हुआ था, जो अब तक का दूसरा सर्वोच्च स्तर है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved