विभाग को अंदेशा, चुनाव में मतदाताओं को मुफ्त बांटने के लिए गारमेंट, मोबाइल, ज्वेलरी सहित अन्य सामग्रियों का व्यापारिक फर्मों ने किया स्टॉक, अधिकांश फर्मों से हाथोंहाथ राशि जमा भी करवाई, ८ करोड़ की शराब भी अब तक जब्त
इंदौर। मतदाताओं (voters) को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों (Political parties) द्वारा नकदी के अलावा कई तरह की सामग्रियां भी बांटी जाती है, जिसके चलते एसजीएसटी मुख्यालय (SGST Headquarters) के निर्देश पर कई शहरों में लगातार छापामार कार्रवाई (guerilla action) की जाती रही है। इंदौर, भोपाल, सागर, गुना व अन्य शहरों से अभी तक 21 करोड़ रुपए (21 crore rupees) की सामग्री जब्त की जा चुकी है, जिसमें गारमेंट, मोबाइल और उससे जुड़ी एसेसीरिज सहित ज्वेलरी, बर्तन सहित अन्य सामग्री शामिल है। इनमें से अधिकांश फर्मों पर छापे की कार्रवाई के दौरान ही कर और जुर्माने की राशि हाथों हाथ वसूल भी की गई। दूसरी तरफ इंदौर संभाग (Indore division) में ही अभी तक 8 करोड़ रुपए की अवैध शराब भी जब्त की जा चुकी है।
चुनाव में शराब बांटने की प्रवृत्ति भी सबसे पुरानी है और अभी भी राजनीतिक दल और उससे जुड़े प्रत्याशी मतदान से पहले शराब बंटवाते भी हैं। इंदौर संभाग में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही आबकारी विभाग द्वारा शराब के अवैध क्रय/विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्रवाई प्रारंभ की गई। अभियान चलाकर की जा रही इस कार्रवाई में आबकारी अमले द्वारा विगत 16 मार्च से लेकर अभी तक कुल 5332 प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 करोड़ रुपये मूल्य की शराब और वाहन जप्त किये गये। उपरोक्त अवधि में आबकारी विभाग द्वारा संभाग में 35 हजार 447 लीटर देशी, 25 हजार 659 लीटर विदेशी तथा 25 हजार 51 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। शराब के अवैध परिवहन में लिप्त 69 वाहन भी जप्त किये गये। जप्त शराब, महुआ लहान और वाहनों की कीमत 8 लाख रुपये है। उपरोक्त अवधि में सर्वाधिक 1559 प्रकरण इंदौर जिले में दर्ज किये गये। इसी तरह झाबुआ में 235, अलिराजपुर में 190, धार में 1337, खरगोन में 602, बड़वानी में 488, खंडवा में 555 तथा बुरहानपुर में 366 प्रकरण दायर किये गये। आबकारी अमले की यह कार्रवाई निरन्तर जारी है। दूसरी तरफ स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी एसजीएसटी विभाग ने इंदौर सहित कई शहरों में लगातार छापामारी की है। अभी चार शहरों में पिछले दिनों ही तीन करोड़ से अधिक की सामग्री बांटी गई। एडिशनल कमिश्रर एसजीएसटी रजनी सिंह ने बताया कि अभी तक चुनाव में मुफ्त बांटी जाने वाली सामग्री के रूप में जिन व्यापारिक फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनके गोडाऊन, दुकानों, शोरुम से लगभग 21 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की गई है। इसके अलावा अन्य कार्रवाई में भी लगभग 15 करोड़ रुपए की सामग्री विभाग ने जब्त की। जब से आचार संहिता घोषित हुई है तब से विभाग द्वारा लगातार सर्वे और छापे की यह कार्रवाई की जा रही है। इसमें इंदौर की भी कई फर्में शामिल हैं, जो कि गारमेंट, ज्वेलरी, बर्तन सहित मोबाइल व अन्य कारोबार में संलग्र हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved