• img-fluid

    जीएसटी लागू हुए 4 साल पूरे, 400 वस्तुओं और 80 सेवाओं की GST दरों में भारी कटौती

  • July 01, 2021

    नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर goods and services Tax (GST) के आज यानी 1 जुलाई, 2021 को चार साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Finance Ministry) ने देश के आम नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए 400 वस्तुओं और 80 सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती (GST rates cut on 400 goods and 80 services) की है। इनमें से अधिकतर सामानों और सेवाओं पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगाई जाने वाली संयुक्त जीएसटी दरें 31 फीसदी तक थीं जिसमें अब कटौती की गई है। कोरोना काल से जूझ रहे टैक्सपेयर्स (taxpayers) के लिए सरकार की तरफ से यह बड़ी राहत है।



    29.3% से घटकर 18% हुआ टैक्स
    इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बताया कि जीएसटी से पहले की प्रणाली में अधिकांश वस्तुओं पर संयुक्त रूप से केंद्र और राज्यों की दरें 29.3 प्रतिशत से घटाकर जीएसटी के तहत दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे- हेयर ऑयल, टूथपेस्ट और साबुन पर 18 फीसदी कर दी गई है। वहीं, घरेलू उपकरणों के लिए जैसे वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, टीवी पर लगने वाले जीएसटी दरों को 31.3 प्रतिशत से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।
    सरकारी कमेटी ने की सिफारिश, सीरम इंस्टिट्यूट को बच्चों की वैक्सीन के ट्रायल की ना दी जाए अनुमति सरकारी कमेटी ने की सिफारिश, सीरम इंस्टिट्यूट को बच्चों की वैक्सीन के ट्रायल की ना दी जाए अनुमति

    मूवी देखना हुआ सस्ता
    इसके अलावा केंद्र सरकार ने सीनेमा देखना भी लोगों के लिए सस्ता कर दिया है। इससे पहले जिन मूवी टिकट पर 35 प्रतिशत से 110 फीसदी टैक्स देना पड़ा था उसे अब 12 फीसदी कर दिया गया है (जहां टिकट का मूल्य 100 रुपये तक है) और जीएसटी व्यवस्था में यह 18 फीसदी कर दिया गया है। जीएसटी के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कृषि क्षेत्र में भी कापी रियायतें दी गई हैं। उर्वरकों पर लगने वाले जीएसटी को आधा कर दिया है, वहीं, कई कृषि संबंधित उपकरणों पर भी टैक्स में भारी कटौती की गई है।

    किसानों के लिए भी बड़ी राहत
    कृषि उपकरणों पर लगने वाले जीएसटी में 15%, 18% से लेकर 12 फीसदी तक की छूट दी गई है। इसके अलावा कुछ खास वस्तुओं पर लगभग 8 फीसदी से लेकर 5 फीसदी तक जीएसटी दरों में छूट दी गई है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि जीएसटी लागू होने से पहले रासायनिक उर्वरकों पर कर की दर 10% से अधिक थी जबकि जीसएटी व्यवस्था के बाद रासायनिक उर्वरकों पर सिर्फ 5 फीसदी कर की दर लागू है।

    Share:

    PM Modi का निर्देश-वैक्‍सीनेशन में आ रही समस्‍या से निपटने लाइनों में खड़े होकर देखें मंत्री

    Thu Jul 1 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई में बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक (council of ministers meeting) हुई. यह बैठक वर्चुअल हुई, जिसमें कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की तीसरी लहर (Third Wave) की आशंकाओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi) ने बैठक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved