नई दिल्ली। देश में जीएसटी धोखाधड़ी (GST Fraud) से जुड़े मामलों में भारी इजाफा देखने हो रहा है। हालात यह है कि तमाम सख्ती और निगरानी के बावजूद पिछले तीन साल में फर्जीवाड़े जीएसटी के मामले 100 गुना की बढ़ोतरी हुई है। इसको लेकर सरकार भी चिंतित है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के राजस्व विभाग की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन साल में जीएसटी के धोखाधड़ी के मामलों में 13 हजार 816.63 करोड़ के फर्जीवाड़े का पता चला है, जिसमें शामिल 196 लोगों को गिरफ्तार किया गया. फर्जी मामलों में इजाफा होने की वजह से अब सरकार जीएसटी धोखाधड़ी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की मदद भी ले रही है. अब तक सरकार ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) की मदद से जीएसटी धोखाधड़ी (GST Fraud) करने वाले 7,000 उद्यमियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें 187 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के अनुसार वर्ष 2009-10 में जहां जीएसटी में रिपोर्ट किए गए धोखाधड़ी के मामलों की संख्या 67 थी वहीं वर्ष 2018-19 में यह संख्या 2836 तक पहुंच गई. वर्ष 2009-10 के पहले ऐसे 179 मामले सामने आए तो वही उसके बाद से अब तक साल दर साल संख्या में इजाफा होता रहा और वर्ष 208-19 तक यह संख्या 6801 तक पहुंच गई. सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी साल दर साल लगभग दो से तीन गुना मामलों में लगातार वृद्धि देखी गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved