img-fluid

जीएसटी संग्रह फरवरी में 18 फीसदी बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा

March 02, 2022

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Collection) फरवरी महीने में 1.33 लाख करोड़ रुपये (1.33 lakh crore rupees) रहा। जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर फरवरी 2021 के मुकाबले 18 फीसदी अधिक है। जीएसटी संग्रह लगातार पांचवें महीना बढ़ा है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक फरवरी में जीएसटी संग्रह 1,33,026 करोड़ रुपये रहा। यह कोरोनो की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ है। जनवरी में जीएसटी संग्रह 1.38 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह फरवरी का जीएसटी संग्रह इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रहा।


मंत्रालय ने कहा कि फरवरी 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,340 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 638 करोड़ रुपये सहित) है।

आंकड़ों के मुताबिक इस तरह फरवरी, 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 फीसदी अधिक है, जबकि फरवरी 2020 के मुकाबले जीएसटी का संग्रह 26 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने की वजह से आमतौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

विमान ईंधन के दाम 3.3 फीसदी बढ़े, कच्चा तेल 5 फीसदी उछला

Wed Mar 2 , 2022
नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच अंतराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल का दाम (crude oil price) 5 फीसदी उछलकर 104 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। इस बढ़ोतरी की वजह से विमान ईंधन (aircraft fuel price) की कीमत में मंगलवार को 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो अब तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved