• img-fluid

    जीएसटी संग्रह मार्च में बढ़कर रिकॉर्ड 1,42 लाख करोड़ रुपये के पार

  • April 02, 2022

    नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था (Economy) के र्मोचे पर अच्छी खबर है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Collection) मार्च, 2022 में अबतक के उच्चतम स्तर 1.42 लाख करोड़ रुपये (Highest level Rs 1.42 lakh crore) के पार पहुंच गया है, जो पिछले पांच साल में सर्वाधिक है।


    वित्त मंत्रालय के शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक मार्च, 2022 में जीएसटी संग्रह 1,42,.095 करोड़ रुपये रही है। इससे पहले जनवरी, 2022 में जीएसटी वसूली का 1,40,986 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड था। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च, 2022 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,42,095 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीएसटी 25,830 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,378 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 74,470 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 39,131 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,417 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 981 करोड़ रुपये सहित) है।

    उल्लेखनीय है कि मार्च, 2022 के लिए जीएसटी राजस्व संग्रह पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह से 15 फीसदी ज्यादा है। यूक्रेन-रूस संकट के बावजूद जीएसटी संग्रह में ये बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था में सुधार और औद्योगिक रफ्तार पटरी पर आने के संकेत हैं। हालांकि, आर्थिक मामलों के जानकारों को मानना है कि आने वाले महीनों में जीएसटी संग्रह पर असर पड़ सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूस में भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ी: कैट

    Sat Apr 2 , 2022
    नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के बीच दुनिया के अनेक देशों द्वारा रूस पर लागू प्रतिबंधों के कारण वहां भारतीय सामानों की मांग (demand for indian goods) तेजी से बढ़ी है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कैट के अनुसार रूस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved