• img-fluid

    इस महीने रिकॉर्ड तोड़ सकता है जीएसटी संग्रह 1.45 से 1.50 लाख करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

  • April 27, 2022


    मुंबई। वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह इस महीने रिकॉर्ड तोड़ सकता है। उम्मीद है कि 1.45 से 1.50 लाख करोड़ रुपये इसके जरिये सरकार को मिल सकता है। मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा 1.42 लाख करोड़ रुपये का टैक्स मिला था। अप्रैल 2021 में सरकार को 1.41 लाख करोड़ रुपये मिले थे, जो दूसार सबसे बड़ा रिकॉर्ड था।

    वित्त मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि मासिक आधार पर इस बार ज्यादा ई-वे बिल बने हैं, जिनके कारण टैक्स में बढ़ोतरी होगी। अगर अप्रैल में 1.45 लाख करोड़ रुपये सरकार को मिलते हैं तो यह लगातार दसवां महीना होगा, जिसमें एक लाख करोड़ से ज्यादा का टैक्स मिलेगा।


    जुलाई से मिल रहा है हर महीने 1 लाख करोड़ से ज्यादा टैक्स
    जुलाई, 2021 से लेकर अब तक हर महीने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स मिला है। मासिक आधार पर सबसे ज्यादा बढ़त 33 फीसदी जुलाई महीने में ही हुई थी। वित्तीय वर्ष 2021-22 में जीएसटी के तहत कुल 14.83 लाख करोड़ रुपये मिले थे।

    यह 2020-21 में मिले 11.37 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा था। माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था में सुधार और चोरी पर लगाम लगने की वजह से टैक्स वसूली में बढ़त हो रही है।

    वित्त मंत्रालय ने 25 अप्रैल को कहा था कि मंत्रियों का एक समूह टैक्स की दरों को लेकर अभी भी रिपोर्ट नहीं सौंपा है। पिछले साल इस समूह को बनाया गया था। इसके मुताबिक, टैक्स की दरों में संशोधन किया जाना है।

    Share:

    गुजरात : इंसानियत की मिसाल, हिंदू शख्स को मुस्लिम परिवार ने दिया बेटे का दिल

    Wed Apr 27 , 2022
    अहमदाबाद । एक तरफ देशभर में धार्मिक आधार पर विवाद की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे मामले भी सामने आ जाते हैं, जो आपसी सौहार्द की नजीर पेश कर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में सामने आया. यहां ब्रेन डेड हो चुके एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved