नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर मंगलवार को अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है। अक्टूबर महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Collection) 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा (Over Rs 1.50 lakh crore) रहने की संभावना है। दरअसल, एक नवंबर को जीएसटी संग्रह के आंकड़ें आएंगे। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर महीने में जीएसटी संग्रह 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहने की उम्मीद है। सितंबर महीने में जीएसटी संग्रह 1.47 लाख करोड़ रुपये रहा था। सूत्रों ने बताया कि जिस तरह त्योहारी सीजन दीपावली पर बिक्री हुई है। ऐसे में शुरुआती ट्रेंड को देखते हुए नवंबर महीने का जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ से ज्यादा हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि राजस्व सचिव तरुण बजाज ने भी पिछले महीने एक कार्यक्रम के दौरान अक्टूबर से जीएसटी संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार रहने की उम्मीद जताई थी। दरअसल, जीएसटी संग्रह पिछले छह महीनों में लगातार 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है लेकिन अभी तक 1.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार नहीं किया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved