नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर सरकार के लिए एक और अच्छी खबर है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Collection) जनवरी महीने में 1.38 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.38 lakh crore in the month of January) रहा है। जीएसटी का संग्रह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 15 फीसदी अधिक है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
वित्त मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2022 में सकल जीएसटी राजस्व का संग्रह 1,38,394 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीएसटी 24,674 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,016 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 72,030 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्र 35,181 करोड़ रुपये सहित) है। बता दें कि लगातार चौथे महीने जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
मंत्रालय के मुताबिक जनवरी, 2022 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व संग्रह से 15 फीसदी ज्यादा है। अप्रैल 2021 में सबसे अधिक मासिक जीएसटी राजस्व संग्रह 1,39,708 करोड़ रुपये रहा था। वित्त मंत्रालय के मुताबिक 30 जनवरी, 2022 तक दाखिल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की कुल संख्या 1.05 करोड़ है, जिसमें 36 लाख तिमाही रिटर्न भी शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved