img-fluid

नवंबर में जीएसटी संग्रह 1.67 लाख करोड़ के पार

December 02, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (Economy front) पर अच्छी खबर है। नवंबर महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह (Goods and Services Tax (GST) collection) 1.67 लाख करोड़ रुपये के पार (crosses Rs 1.67 lakh crore) रहा है। पिछले महीने अक्टूबर में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा था, जबकि सितंबर महीने में यह 1.63 लाख करोड़ रुपये था।


वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि नवंबर महीने में जीएसटी संग्रह 1,67,929 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले महीने अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा था। जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। ये लगातार नौवां महीना है, जब मासिक जीएसटी संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है। हालांकि, पिछले महीने के मुकाबले जीएसटी संग्रह में 2 फीसदी की गिरावट रही है।

नवंबर में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,67,929 लाख करोड़ रुपये में से सीजीएसटी संग्रह 30,420 करोड़ रुपये है, जबकि एसजीएसटी संग्रह 38,226 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा नवंबर में आईजीएसटी संग्रह 87,009 करोड़ है (माल के आयात पर एकत्र किए गए ₹39,198 करोड़ सहित) और उपकर 12,274 करोड़ रुपये है (माल के आयात पर एकत्र 1,036 करोड़ रुपये सहित)। चालू वित्त वर्ष 2023-24 में छठी बार सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है।

Share:

नवंबर में कोयला उत्पादन 11.03 फीसदी बढ़कर 84.53 मिलियन टन

Sat Dec 2 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में कोयले का उत्पादन (Country Coal production) नवंबर में 11.03 फीसदी बढ़कर (increased by 11.03 percent) आठ करोड़ 45.3 लाख टन (84.53 मिलियन टन) (8 crore 45.3 lakh tonnes (84.53 million tonnes)) रहा है। पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह सात करोड़ 61.4 लाख टन (76.14 मिलियन टन) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved