इंदौर । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इंदौर में (In Indore) कहा कि जीएसटी (GST) और नोटबंदी (Demonetisation) ने देश का (To the Country) सबसे ज्यादा नुकसान किया हैं (Have caused Maximum Damage) । देश को चलाने में सबसे ज्यादा रोजगार छोटे व्यापारी और किसान देते हैं इस सरकार ने उनका गला घोंट दिया। जीएसटी और नोटबंदी का मुख्य टारगेट देश में छोटे व्यापारियों को खत्म करना था। अब देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। ये देश को कमजोर करने की पॉलिसी है।
राहुल गांधी अपने संबोधन के दौरान जीएसटी और नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मैंने और कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में इन मुद्दों को कई बार उठाया, लेकिन जब हम इन मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं तो हमारी आवाज को नहीं सुना जाता है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब हम नोटबंदी, जीएसटी, किसानों, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर बात करते हैं तो हमारा माइक बंद कर दिया जाता है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोडो यात्रा 82वें दिन इंदौर पहुंची । इंदौर में राजबाड़ा पहुंचकर राहुल गांधी ने सबसे पहले देवी अहिल्या बाई होल्कर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया । इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 15 महीनों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाईं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved