img-fluid

उज्जैन स्टेशन पर 200 सीसीटीवी और बढ़ाने का प्रस्ताव जीआरपी ने भेजा

May 31, 2024

  • वर्तमान में 87 रेलवे और 29 जीआरपी के कैमरे यहाँ रख रहे हैं निगरानी

उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जीआरपी ने यहाँ सघन निगरानी के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है। जल्द ही स्वीकृति के बाद इसका काम भी शुरू हो जाएगा।


जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि उज्जैन रेलवे स्टेशन पर हर दिन करीब डेढ़ से दो लाख यात्री आते-जाते हैं, वहीं छुट्टी के दिनों में यह संख्या और बढ़ जाती हैं। इसे देखते हुए जीआरपी ने यहाँ 200 कैमरे और लगाने का प्रस्ताव तैयार किया हैं। इसके लिए जीआरपी पुलिस ने पहले उज्जैन रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे का सर्वे भी किया है। जाँच में पता चला कि अभी तक यहाँ 87 कैमरे रेलवे पुलिस के और 29 कैमरे जीआरपी पुलिस के लगे हैं। इसके अलावा पुलिस ने कुछ ऐसे प्वाइंट भी चिंहित किए हैं, जहाँ सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। निश्चित रूप से यहाँ कैमरे लगने पर बदमाशों पर आसानी से नजरें रखी जा सकेगी। साथ ही कोई वारदात होने पर जीआरपी पुलिस द्वारा बदमाश ट्रेस भी किए जा सकते हैं। इससे पहले रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से कई बदमाश पकड़े भी जा चुके हैं। प्रस्ताव में भेजी अपनी डिमांड में पुलिस ने इसका भी जिक्र किया है। श्री चौधरी ने बताया कि अभी स्टेशन पर कुल 116 कैमरों के जरिये निगरानी की जा रही है। ये कैमरे मेन गेट की एंट्री प्वाइंट से लेकर फुट ओवरब्रिज तक लगे हैं। इनका कंट्रोल रूम आरपीएफ व जीआरपी थाने में हैं। नए प्रस्तावित कैमरों में हाई रेज्युलेशन वाले फेस रिकोगनाइजेशन कैमरे होंगे जो यात्री और बदमाश दोनों की स्पष्ट पहचान कर सकेंगे।

Share:

आखिरकार हटने लगा जैन मंदिर का हिस्सा

Fri May 31 , 2024
उज्जैन। बाहर से आए कारीगर जैन मंदिर का प्रभावित हिस्सा हटाने में लगे हुए हैं तथा कार्य चल रहा है। चौड़ीकरण में नयापुरा स्थित पाश्र्वनाथ जैन दिगंबर समाज के मंदिर को हटाने में प्रशासन को खासी मशक्कत करना पड़ी। गुरुवार से पहले तीन दिन तक नगर निगम की और प्रशासन की टीम लगातार वहाँ बातचीत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved