img-fluid

जीआरपी ने पकड़ी लाखों की चांदी, रतलाम का व्यापारी हिरासत में

November 06, 2023

इंदौर। जीआरपी पुलिस (grp police) ने कल रात इंदौर रेलवे स्टेशन (Indore Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 4 से रतलाम के एक व्यापारी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से पौने दो लाख रुपए मूल्य की चांदी जब्त की।


मिली जानकारी के अनुसार कल रात जीआरपी पुलिस स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान थाना प्रभारी संजय शुक्ला की नजर वहां बैठे एक व्यक्ति पर गई तो उन्होंने उससे पूछताछ की और सामान चेक किया तो एक बैग में साढ़े तीन किलो चांदी की तीस जोड़ी पायल की मिली। जब उसके बिल मांगे गए तो व्यापारी नहीं दे पाया। उसका कहना था कि वह रतलाम से चांदी की पायल इंदौर में कुछ व्यापारियों को देने आया है। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने इस सिलसिले में व्यापारी राहुल पिता गणपत बगैरवाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस संबंध में जीएसटी और आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है।

आयकर विभाग आज करेगा जांच
जीआरपी पुलिस ने परसों रात इंदौर रेलवे स्टेशन से जबलपुर के कारीगर विपिन पिता प्रवीण सोनी को 40 लाख के जेवरात के साथ हिरासत में लिया था। उससे आज जीएसटी और आयकर विभाग की टीम पूछताछ करेगी। जीआरपी टीआई शुक्ला के मुताबिक अभी तक जब्त सोने के बारे में कोई भी व्यापारी बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया है, जिसको लेकर शंका और बढ़ गई है। आज पूछताछ के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है।

Share:

पाकिस्तान के साथ सेना की भी हालत बदतर, घर में हो रहे आतंकी हमले, राजनीति में भी हुई कमजोर

Mon Nov 6 , 2023
इस्लामाबाद (islamabad) । आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे पाकिस्तान की सेना (pakistan army) की भी हालत बदतर हो गई है। पाकिस्तान में आए दिन होने वाले आतंकी हमलों में आम लोगों के साथ सैनिकों की भी जान चली जाती है। इसके अलावा आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना को टारगेट पर रखा है। पाकिस्तानी सेना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved