भोपाल। जीआरपी भोपाल की टीम ने नाम बदल कर रह रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसकी पिछले सात साल से तलाश थी। जानकारी के अनुसार एसपी रेल हितेश चौधरी के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक रेल एनके रजक ने स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई थी। टीम को स्थाई वारंट में फ रार चल रहे उमेश शर्मा (30) निवासी न्यू ब्लाक कैंची छोला की तलाश में लगाया गया। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त हुलिए का एक व्यक्ति सूखी सेवनिया थाने के एकता नगर में रह रहा है। पुलिस ने वहां पहुंचकर संबंधित हुलिये वाले व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेश पुत्र जीवनलाल शर्मा (38) बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर राजेश ने बताया कि सात साल पहले चोरी के मामले में जीआरपी ने जब उसे गिरफ्तार किया था, तब उसने अपना नाम गलत बताया था। इसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए सूखी सेवनिया इलाके में रह रहा था। न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ दो स्थाई वारंट जारी किये थे, जिनमें गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved