नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था (economy) के मोर्चे पर झटका लगने वाली खबर है। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के बीच आठ बुनियादी उद्योगों (eight basic industries) का उत्पादन मार्च 2022 में घटकर 4.3 फीसदी (Production down 4.3% in March 2022) रहा है। इससे पिछले साल इसी महीने में बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन मार्च, 2022 में घटकर 4.3 फीसदी रहा, जबकि इससे एक महीने पहले फरवरी में इन उद्योगों की वृद्धि दर 6 फीसदी रही थी। आंकड़ों के मुताबिक पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 10.4 फीसदी रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में इसमें 6.4 फीसदी की गिरावट आई थी।
उल्लेखनीय है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में आठ बुनियादी उद्योगों का 40.27 फीसदी हिस्सेदारी है। देश के प्रमुख आठ बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved